प्रदेश की आवाज के लिए नईम मामू की रिपोर्ट
बैतूल। ओम आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पिटल भारत-भारती जामठी में आज 29 अक्टूबर को धनतेरस आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया जाएगा। डाॅ. संदिप पाल ने बताया कि इस अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में स्थित धनवन्तरी मंदिर में हवन-पूजन तथा आयुर्वेद को अपनाने शपथ ग्रहण का आयोजन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष 9वा आयुर्वेद दिवस मनाया जाना है। इस वर्ष 2024 में आयुर्वेद दिवस कि थीम ‘‘वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार’’ है। जिसके अंतर्गत ओम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज द्वारा पिछले माह से विविध कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत 26, 27, 28 अक्टूबर को क्रमशः आयुर्वेद के प्रति जनजाग्रति अभियान, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, तथा आयुर्वेद रैली का आयोजन किया गया। डाॅ. पाल ने बताया कि महाविद्यालय में प्रकृति परिक्षण पखवाड़ा भी प्रारंभ है, जिसमें आयुर्वेद के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं चिकित्सकों द्वारा रोगियों एवं आगन्तुकों का प्रकृति परिक्षण कर उन्हें उनकी प्रकृति के अनुसार आहार-विहार की जानकारी दी जा रही है।