
दीपावली के शुभ अवसर में पेंशनर सदन छिंदवाड़ा में..
आज दिनांक 27 अक्टूबर 2024,को भारत के नमचीन साहित्यकार रत्नाकर रतन जी, की अध्यक्षता में हिंदी अंग्रेजी के प्रमुख विध्दिन डॉ. प्रोफेसर अमर सिंह जी, एवं हिंदी साहित्य के मर्मज्ञ आकाशवाणी के वरिष्ठ उदघोषक अवधेश तिवारी जी, के मुख्यअतिथि में प्रदेश की अग्रणी,प्रतिसृष्टि साहि साहित्य साहित्यक संस्था मध्य प्रदेश संचालित साहित्यकार परिषद, के तत्वाधान में आयोजित “कविता पाठ सह विचार संगोष्ठी” के शिकरत करने का सौभाग्य मिला! इस शानदार काव्य गजल महफिल मैं जिलेभर के साहित्य सेवियों, कलमवीर, बंधुओं व बहनों नेविभिन्न विषय पर सारगर्भित, सामाजिक रचनाएं पढ़कर खूब तालियां बटोरी! संचालक वरिष्ठ कवियत्री मोहिता मुकेश जगदेव जी एवं आभार प्रदर्शन संस्था के सचिव रामलाल सराठे जी, ने किया!