नर्मदा किनारे बिक रही शराब को बंद करना है, तो भाजपा पर लगाम लगाना है : जीतू पटवारी
भोपाल, 27 अक्टूबर 2024
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने आज बुधनी के ग्रामीण अंचलों में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के पक्ष में सघन जनसंपर्क किया और बुधनी की जनता से कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाने की अपील की ।
श्री पटवारी ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के यहां भोजन करने के लिए भी पहुंचे, श्री पटवारी ने इस दौरान कांग्रेसियों के साथ बैठक कर कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाने की अपील की।
श्री पटवारी ने इस दौरान ग्रामीण लोगों की समस्याएं सुनी ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की दुकान हटवाने एवं अन्य समस्याओं को लेकर श्री पटवारी के सामने ग्रामीणों ने अपनी बात रखी, इस दौरान श्री पटवारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि मोहन यादव जी आपकी सरकार का कहना है कि नर्मदा के किनारे 100 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान नहीं लगाई जाएगी , लेकिन फिर भी शराब की दुकान नर्मदा किनारे धड़ल्ले से चल रही है और इस कारण लोग नशे में डूब रहे हैं, मोहन यादव जी आपकी सरकार में किए हुए वादे को निभाएं और जो आपने नशा मुक्त नर्मदा किनारे को बनाने की बात कही थी उस पर अमल करें।
श्री पटवारी ने कहा कि यदि किसानों को खाद बीज मुहैया कराना है तो भाजपा पर लगाम लगाना है, किसानों को 3100 धान और 2700 गेहूं का समर्थन मूल्य दिलाना है तो भाजपा पर लगाम लगाना है, महिलाओं को 3000 दिलाना है तो भाजपा को लगाम लगाना है।
श्री पटवारी ने कहा कि 20 साल तक यहां से विधायक रहे शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री भी रहे हैं और अब देश में कृषि मंत्री हैं, लेकिन यहां कोई विकास नहीं किया, केवल रेत का अवैध कारोबार करने वाले को शिवराज सिंह ने संरक्षण दिया, मां नर्मदा को रेत के कारोबारी छलनी करते रहे और शिवराज सिंह चुपचाप अपना कमीशन खाते रहे, श्री पटवारी ने अंत में कहां की बुधनी में अब कांग्रेस का परचम लहराने वाला है और भाजपा का अंत होने वाला है।





