प्रदेश की आवाज

जुंगावानी बाईपास पर पिकअप चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल

जुगावानी अमरवाड़ा हरई मार्ग में जुंगावानी बाईपास में पिकअप वाहन चालक ने बाइक सवार दो लोगों को जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमें बाइक में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है घटना इस प्रकार बताई जाती है कि रविवार की शाम अमरवाड़ा से साप्ताहिक बाजार करके गाडरवारा निवासी रामाधार पिता नर्मदा यादव और गोपाल पिता सुम्मी यादव अपने घर बाइक से जा रहे थे तभी जुंगा वानी बाईपास पर सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें गोपाल की मौत हो गई जबकि रामाधार का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है वही पिकअप चालक मौके से फरार हो गया जिसे रात्रि में पुलिस ने पेट देवरी मार्ग से पड़ा है वही गाड़ी चालक मौके से फरार है गाड़ी को सुरक्षा की दृष्टि से थाना में खड़ा कर गया है पुलिस ने मर्ग कायम किया है

गांव के अंदर से नहीं जा रही बसें ग्रामीणों ने रोड में किया प्रदर्शन

जुंगावानी बाईपास में निरंतर सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं क्षेत्रीय युवक कांग्रेस एवं पत्रकार शरद सेन ने बताया कि विगत 15 दिन में चार-पांच घटनाएं हो चुकी हैं जिसकी वजह से ग्रामीणों में आक्रोश है इसके पूर्व यहां दो लोगों की एक्सीडेंट में मौत हुई थी ग्रामीणों का कहना है कि हम लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि इस मार्ग से निकलने वाली सवारी बसें के चालक बाईपास में सवारी को उतार कर चले जाते हैं और यहां से लगभग आधा एक किलोमीटर दूर अंदर गांव जाना पड़ता है जिसकी वजह से दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं इसके अलावा रात्रि में महिलाएं को बाईपास में उतरना पड़ता है जिससे छेड़खानी की घटनाएं भी हो रही हैं और बुजुर्गों को काफी दिक्कतें होती है लेकिन बस चालक बस को गांव के अंदर से नहीं ले जा रहे हैं इसी बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया
जब ग्रामीणों ने विधायक की गाड़ी की रोकने की कोशिश की तो विधायक नहीं रुके और उन्होंने फोन पर पूरी जानकारी ली उसके बाद पुलिस प्रशासन को फोन लगाया
मौके में पहुंची पुलिस

घटना के बाद ग्रामीणों को समझाइए देने के लिए मौके पर पुलिस पहुंची है जिन्होंने ग्रामीणों को समझाइए और व्यवस्था बनाने की बात कही है

news portal development company in india
marketmystique