




धनौरा-
अमरवाड़ा विधानसभा के ग्राम धनौरा में ४१ वे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सांसद विवेक बंटी साहू के मुख्य आतिथ्य विधायक राजा कमलेश शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । सांसद ने प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवा आसानी से उपलब्ध करने के केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों और योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा आदिवासी समाज में सिकल सेल की बीमारी को २०४७ तक पूर्णतः समाप्त करने मोदीजी ने विशेष अभियान चलाया है । ग्रामीणों को झाड़फूंक से पहले अस्पताल में निःशुल्क इलाज कराना चाहिए जिससे मरीज़ को उचित उपचार मिल सके । केंद्र सरकार और मोदीजी ने पाँच लाख तक का इलाज फ़्री कर दिया है ।विधायक जी की माँग पर मुख्यमंत्री जी ने अमरवाड़ा विधानसभा में पच्चीस से अधिक उप स्वास्थ्य केंद्र भवन स्वीकृत किए है ।
आयोजित कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक राजा कमलेश शाह भाजपा ज़िला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी हरीश साहू संतोष यादव ने भी संबोधित किया ।सांसद ने प्रश्न पूछकर सही उत्तर देने वाले बच्चों को अपनी और से गीता एवम् रामायण उपहार में भेंट की ।
सांसद विधायक एवम् भाजपा नेताओ द्वारा जैविक कृषक पुनाराम के खेत का अवलोकन किया और सभी किसानों से मोदी जी के आह्वान पर जैविक खेती अपनाने का आग्रह किया ।
आया अवसर पर भाजपा नेता नितिन तिवारी विनोद चंद्रवंशी विनोद साहू प्रह्लाद सूर्यवंशी रवि पालीवाल सहित भाजपा नेता अधिकारी उपस्थित रहे ।