

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष पहुंचे ताप्ती नगरी मुलताई
खबर मध्यप्रदेश के बैतूल से जहां ताप्ती नगरी मुलताई में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद नई दिल्ली के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी सुधीर कछवाह ताप्ती नगरी मुलताई पहुंचे, जहां नगर पालिका सीएमओ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।
नगर पालिका सभा कक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित सफाई कर्मियों को प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया।
वही प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर कछवाह ने कहा कि सरकार द्वारा एक बड़ा बजट निकायों को उपलब्ध कराया जाता है,
जिससे सफाई कर्मियों को शिक्षा, स्वास्थ्य,आवास जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।
नगर पालिका सभा कक्ष में बैठक के दौरान सफाई कर्मियों ने होने वाली समस्याओं से प्रदेश उपाध्यक्ष को अवगत कराया।
जिस पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर कछवाह ने यथासंभव मदद का आश्वाशन दिया गया।
जिला ब्यूरो नईम मामू की खास रिपोर्ट