प्रदेश की आवाज

कांग्रेस सेवादल द्बारा शहीद स्मारक पर झंडावंदन कर शहीदों को याद किया

संजय विश्वकर्मा छिन्दवाड़ा

छिन्दवाड़ा:- जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि आज कांग्रेस सेवादल के द्वारा शहीद स्मारक पर माह के अंतिम रविवार 27 अक्टूबर 2024 को परंपरा अनुसार देश की स्वतंत्रता पर अपने प्राण निछावर करने वाले शहीदों को याद करने के उद्देश्य से झंडा वंदन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार शरद पाठक उपस्थित थे । कपाले ने आगे बताया कि झंडावंदन की परंपरा लगभग 100 साल पुरानी है और यह परंपरा देश के देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के द्वारा स्वतंत्रता के पूर्व प्रारंभ की गयी थी । उसी परंपरा का निर्वाह आज कांग्रेस सेवादल के द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के एवं महिला कांग्रेस सेवादल के एवं कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिग्रेड के सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें सर्व श्री सुरेश कपाले, हेमंत सिंह राजपूत, बलराम सिंह चौहान, देशराज बारसकर, रमेश बेले, यास्मीन खान, सीमा शुक्ला, राजेश धुर्वे, शेषराव उइके, संजय विश्वकर्मा, गजेन्द्र इंदौरकर, बसोड़ीलाल परतेती, बजानंद खेड़कर, दिवाकर बोरकर, बबलू इवनाती, शाहजहॉ बानो, वीणा जैन, रेणुुका तिवारी, सिंधु यादव, रीना भलावी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
–00–
राजकुमार सोनी उर्फ लल्ली को कांग्रेस सेवादल द्वारा दी श्रद्धांजली

छिंदवाड़ा – जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि ग्लोबल चैनल के कैमरामेन राजकुमार उर्फ लल्ली की पूर्व में कलेक्टर परिसर में मृत्यु हो गर्इ्र थी, आज कांग्रेस सेवादल द्वारा स्थानीय शहीद स्मारक पर वरिष्ठ पत्रकार शरद पाठक की उपस्थिति में श्रद्धांजली का कार्यक्रम आयोजित किया गया । सभी उपस्थित जनों ने राजकुमार उर्फ लल्ली को याद कर उन्हे विनम्र श्रद्धांजली दी एवं दो मिनिट का मौन रखा । ईश्वर से प्रार्थना कि उन्हे चरणों में स्थान दे और परिवार को दुख सहने की क्षमता दे । इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे ।

news portal development company in india
marketmystique