प्रदेश की आवाज

रबडी से ज्यादा अपनत्व में मिठास है, विजयपुर और कांग्रेस का रिस्ता बहुत खास है:जीतू पटवारी

किसानों, महिलाओं, युवाओं का सम्मान बचाना है तो

भाजपा को लगाम लगाना है: जीतू पटवारी

विजयपुर में ग्रांमीण अंचलों में सघन जनसंपर्क कर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को विजयी बनाने की अपील की

भोपाल, 26 अक्टूबर, 2024

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने आज विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में सतत जनसंपर्क, नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से विजयपुर के कांग्रेस प्रत्याशि मुकेश मल्होत्रा को विजयी बनाने का मतदाताओं से आग्रह किया। श्री पटवारी ने इस दौरान जनसंपर्क करते हुये कहा कि 25 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है और 6 बार से यहां रामनिवास रावत विधायक रहे। यहां की जनता को धोखा दिया उनके साथ विष्वासघात किया। वोट लिये और भाजपा से मिल गये।
श्री पटवारी ने आज विजयपुर क्षेत्र के गढ़ी, उपचा, मढ़ा, खितरपाल, बाडखेरा, इकलौद, हुल्लपुर, लाड़पुरा, डावीपुरा, सिथईयापुरा, वगवानी, सिमरई चौराहा, गसवानी, सहसराम सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया।
श्री पटवारी ने बच्चों के साथ रबड़ी का स्वाद लेते हुये कहा कि रबड़ी से ज्यादा अपनत्व में मीठास है, विजयपुर और कांग्रेस का रिश्ता बहुत खास है। उन्होंने कहा कि रामनिवास रावत ने यहां कॉलेजों की लीज ले रखी है, पेट्रोल पंप, हवेलिया बना रखी हैं, जमीनें खरीद रखी हैं, लेकिन विजयपुर की जनता का एक काम नहीं किया। प्रदेष में आज भयावह स्थिति बनी हुई हैं, रीवा में दंपति के साथ मारपीट को पति को पेड़ से बांधकर पत्नी के साथ पांच-सात लोगों द्वारा सामूहिक बलात्कार की घटना से प्रदेष फिर एकबार शर्मसार हुआ है। प्रदेष में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गृह विभाग भी अपने पास रखा है लेकिन गृह विभाग की जिम्मेदारी निभाने में वे पूरी तरह से असफल साबित हो रहे हैं, उन्हें गृह विभाग के स्थान पर जंगलराज विभाग प्रदेष में बना देना चाहिए।
श्री पटवारी ने कहा कि विजयपुर में कांग्रेस का विधायक था और कांग्रेस का विधायक ही फिर बनेगा। मुकेश मल्होत्रा विजयपुर की जनता के लिए लोकप्रिय नेता हैं। जनता मुकेश मल्होत्रा को जिताकर रामनिवास रावत और पूरी भाजपा को सबक सिखायेगी।
इस दौरान पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव, विधायक महेश परमार सहित अन्य कांग्रेस नेतागण और कार्यकर्ता श्री पटवारी के साथ उपस्थित थे। श्री पटवारी ने विधायक बाबू जंडेल जी के निवास पर कांग्रेसजनों से मुलाकात एवं विजयपुर विधानसभा के बीरपुर में कांग्रेसजनों के साथ बूथ स्तरीय बैठक कर कार्यकर्ताओं से चर्चा की।

news portal development company in india
marketmystique