विद्यार्थियों ने कला और विज्ञान की प्रदर्शनी में बिखेरा रचनात्मकता का प्रदर्शन
बैतूल। विगत 22 वर्षों से संचालित जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान श्री विनायकम स्कूल में बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शनिवार 26 अक्टूबर को एक शानदार कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने अपनी बुद्धिमत्ता और हुनर का परिचय देते हुए विभिन्न विषयों पर अनोखी प्रदर्शनी प्रस्तुत की। इस अवसर पर अभिभावकों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और कला एवं विज्ञान के प्रति उनके उत्साह को बढ़ाया।
विशेष रूप से श्रीराम मंदिर का मॉडल, जिसे सातवीं कक्षा के छात्र कलश यादव ने प्रस्तुत किया, सभी का ध्यान खींचने में सफल रहा और इसे प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कलश के इस प्रयास की सभी ने सराहना की और प्रदर्शनी में आए अभिभावकों और शिक्षकों ने इस मॉडल को बहुत पसंद किया। इस मॉडल ने बच्चों में सांस्कृतिक और धार्मिक भावना का संचार किया, सभी को भगवान श्रीराम के प्रति आदर और भक्ति की अनुभूति भी कराई। श्रीराम मंदिर के इस मॉडल ने प्रदर्शनी में चार चांद लगा दिए।
प्रदर्शनी के दौरान विद्यार्थियों ने अपने मॉडल्स के विषयों को आकर्षक ढंग से समझाया, जिसे देखकर पालक और अभिभावक काफी प्रसन्न हुए। कला एवं विज्ञान की प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान के जटिल प्रयोगों से लेकर कला के मनमोहक नमूनों तक सबका दिल जीत लिया। परिणाम के अनुसार ग्रेड 1 एवं 2 के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। आर्ट एंड क्राफ्ट में तपस्या राठौर (2बी), मौली मूलक (2ए) और वैष्णवी साबले (1बी) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं, साइंस एग्जीबिशन में दीपांशी देशमुख, कनिष्का नायडू (1ए) और भव्या महाले (2बी), निमिषा राठौर (2ए) ने अपनी प्रस्तुतियों से सबको आकर्षित किया।
क्लास 3 से 5 तक के बच्चों में विज्ञान और कला के प्रति गहरी रुचि दिखाई दी। साइंस एग्जीबिशन में रिहांश अंबुलकर (3बी) ने चंद्रयान पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किया, मानसी माकोड़े एवं अताशी खान (5ए) ने रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर अपनी प्रस्तुति दी, और राशि साहू (3ए) ने वॉल्केनो पर अद्भुत मॉडल तैयार किया। वहीं, कला और सामाजिक अध्ययन प्रदर्शनी में मोक्ष वर्मा (4बी) ने विंड मिल का प्रदर्शन किया, प्रतिभा परते एवं जीविका पवार (4बी) ने स्टेट क्रॉप्स का मॉडल प्रस्तुत किया, और दक्ष चढ़ोकार (4ए) ने एयर जेट विमान के विषय में समझाया।
छठवीं से आठवीं कक्षा के छात्रों ने विज्ञान और कला के माध्यम से अपने ज्ञान को प्रभावी तरीके से व्यक्त किया। साइंस एग्जीबिशन में यशराज सराटकर (8बी) ने वॉटर साइकिल के मॉडल पर विस्तार से समझाया, जबकि ज्ञानेश्वरी लोणारे, वेदिका राठौर, पलक धुर्वे, तोशिका दाते (8ए) ने ह्यूमन आई पर जानकारी दी। प्रावि राठौर (7बी) ने जियोस्टेशनरी सैटेलाइट का प्रस्तुतीकरण किया। कला एवं सामाजिक अध्ययन प्रदर्शनी में कलश यादव (7बी) ने श्रीराम मंदिर का मॉडल प्रदर्शित किया, प्रियांशी भूमरकर (7ए) ने प्रदूषण पर जागरूकता जगाने वाली प्रस्तुति दी, और प्रिंस पवार (6ए) ने सुप्रीम कोर्ट पर जानकारी दी।
इस आयोजन में बच्चों की मेहनत और प्रतिभा ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कला और विज्ञान के इस संगम में विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाशीलता और ज्ञान का ऐसा प्रदर्शन किया जिसने शिक्षकों और अभिभावकों को गौरवान्वित किया।
इसी के साथ नर्सरी से ग्रेड 2 तक की कक्षाओं की पीटीएम भी आयोजित की गई जिसमें पालकों एवं शिक्षकों के बीच अकादमिक उन्नति के लिए चर्चा की गई।
अंत में आज के इस सफल आयोजन पर विद्यालय संचालक संजय राठौर द्वारा समस्त प्रतिभागियों, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं उपस्थित सभी पालकों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।