प्रदेश की आवाज

केंद्रीय मंत्री श्री दुर्गादास उईके के प्रयासों से बैतूल को मिली 2700 करोड़ से अधिक की सडक परियोजना की स्वीकृति

दीपक कुमार बरथे

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री और आदिवासी बाहुल्य बैतूल संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री दुर्गादास उईके के निरंतर प्रयासों से बैतूल को 2700 करोड़ से अधिक राशि की विभिन्न सड़क परियोजनाओं की स्वीकृति मिली है।
ज्ञात हो कि अपने पूर्व कार्यकाल से ही श्री दुर्गादास उईके द्वारा बैतूल भोपाल फोरलेन सड़क निर्माण को प्राथमिकता पर रखते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी तथा एन एच ए आई एवं सड़क परिवहन विभाग के विभिन्न अधिकारियों से निरंतर अपने पूर्व कार्यकाल से ही पत्रकार एवं भेंट कर सड़क निर्माण के लिए पुरजोर कोशिश की जा रही थी, अब केंद्र सरकार में मंत्री बनने के बाद श्री उईके ने पुनः नितिन गडकरी जी से भेंट कर बैतूल भोपाल फोरलेन तथा क्षेत्र को अन्य विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ने हेतु सड़क निर्माण की मांग की गई थी।
सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के द्वारा क्रमशः
1- बैतूल में 2700 करोड़ से अधिक राशि के विभिन्न सड़क मार्ग,
बैतूल भोपाल नेशनल हाइवे के बरेठा घाट (NH 46) इटारसी बैतूल सेक्शन में टाइगर कॉरिडोर के 20 किलोमीटर हिस्से के 4 लेन सड़क निर्माण की लागत राशि 550 करोड़ रुपए,

2- बैतूल खंडवा सेक्शन (NH 347B) बैतूल से मोहदा (90 किमी) तथा मोहदा से बाराकुंड तक 2 लेन प्लस पावर्ड सेक्शन का निर्माण की लागत राशि 1200 करोड़,

3- बैतूल खंडवा पैकेज 4 NH 347B की 33 किमी लंबी परियोजना सड़क निर्माण की लागत राशि 381 करोड़ रुपए,

4- बैतूल परतवाड़ा NH 548 C की 62.16 किमी की लागत राशि 580 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई।

इन नवीन एवं अत्यावश्यक सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने हेतु केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उईके ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री माननीय श्री नितिन गडकरी जी मेरे लोकसभा क्षेत्र की जनमानस की ओर से सहृदय आभार धन्यवाद व्यक्त किया।

इन नवीन स्वीकृतियों से जल्द ही बैतूल भोपाल फोरलेन कार्य पूर्ण होगा तथा क्षेत्र को अन्य नवीन राजमार्गों की सौगात भी मिलेगी।

news portal development company in india
marketmystique