प्रदेश की आवाज

बैतूल जिले में खाद्य पदार्थों की शुद्धता एवं स्वच्छता पर विशेष अभियान


दिनांक 26.10.2024

बैतूल जिले में खाद्य पदार्थों की शुद्धता एवं स्वच्छता पर विशेष अभियान

पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में जिले में मिलावटखोरों एवं अवैधानिक कार्य करने वालों पर सख्त कार्यवाही जारी है। आगामी दीपावली एवं डोल ग्यारस पर्वों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक बैतूल ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के सहयोग से सभी थाना प्रभारियों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है, ताकि पर्वों के दौरान लोगों को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सकें।

इस क्रम में, पुलिस थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लल्ली चौक के पास स्थित निम्नलिखित दुकानों पर चेकिंग कार्यवाही की गई:

  1. अन्ना हॉट चिप्स की नमकीन दुकान
  2. बीकानेर मिष्ठान भंडार
  3. मुरैना की शाही गजक की दुकान

इन दुकानों पर खाद्य पदार्थों का निरीक्षण संदीप पाटिल (खाद्य सुरक्षा अधिकारी बैतूल) एवं योगेश (सहायक खाद्य सुरक्षा अधिकारी) द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक देवकरण डेहरिया के सहयोग से पंचनामा की कार्रवाई कर किया गया। दुकानदारों को दीपावली एवं डोल ग्यारस के अवसर पर खाद्य पदार्थों की शुद्धता एवं स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक बैतूल की अपील


पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया ने जिले के सभी खाद्य/मिष्ठान दुकानदारों से अपील की है कि त्यौहारों पर खाद्य सामग्री की गुणवत्ता बनाए रखें। यदि किसी भी प्रकार की मिलावट या अस्वच्छता पाई जाती है तो कठोर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से भी आग्रह किया है कि वे अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों से बचें और संदिग्ध खाद्य सामग्रियों की सूचना पुलिस या खाद्य सुरक्षा विभाग को दें।

news portal development company in india
marketmystique