प्रदेश की आवाज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को गृह विभाग की जगह जंगलराज विभाग बना देना चाहिए:जीतू पटवारी

प्रदेश में अपराध, नषा, चोरी, डकैती, बलात्कार, अपहरण

सबसे ज्यादा हो रहे हैं: जीतू पटवारी

विजयपुर की जनता को भाजपा को लगाम लगाने

का सौभाग्य प्राप्त हुआ है: जीतू पटवारी

विजयपुर की जनता से बोले जीतू पटवारी लोकतंत्र को
बचाना है तो भाजपा को लगाम लगाना है

भोपाल, 25 अक्टूबर, 2024

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी आज प्रदेष के श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के तहत कांग्रेस प्रत्याषी मुकेष मल्होत्रा की नामांकन रैली में शामिल हुये। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण राज्यसभा सांसदद्वय विवेक तन्खा और अषोक सिंह, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, विधायक सचिन यादव भी श्री पटवारी के साथ विजयपुर पहुंचे।


श्री पटवारी सहित अन्य नेताओं का विजयपुर पहुंचने पर स्टेषन पर कांग्रेसजनों ने भव्य स्वागत किया। श्री पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुये इस दौरान कहा कि प्रदेष में अपहरण, चोरी, डकेती, नषा, महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाऐं सहित अन्य तरह के अपराध सबसे ज्यादा हो रहे हैं। प्रदेष में 18 से 20 बलातकर की घटनाएं रोज हो रही हैं। प्रदेष जंगलराज में तब्दील हो गया है। कांग्रेस पार्टी जन जागरण अभियान चलाकर, चिल्ला-चिल्लाकर बेटी बचाओ अभियान के माध्यम से बहन-बेटियां की सुरक्षा की मांग कर रही है लेकिन प्रदेष सरकार में बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है।


रीवा में जहां एक ओर भाजपा इन्वेस्टर्स मीट कर रही थी, वहीं दूसरी ओर एक दंपती के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया जाता है। पांच अपराधियों द्वारा पहले पति के साथ मारपीट की जाती है और फिर उसे पेड़ से बांधकर उसके सामने पत्नी से पांच लोगों द्वारा दुष्कर्म किया जाता है, दो दिन तक घटना का पता ही नही चला। यह गृह विभाग का पूरा सिस्टम खराब होने की वजह से हो रहा है। शून्य होती कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये मुख्यमंत्री को प्रदेष में गृह विभाग की जगह जंगलराज विभाग बना देना चाहिए।


श्री पटवारी ने विजयपुर में नामांकन रैली को संबोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस का विधायक था विजयपुर में और कांग्रेस का ही विधायक रहेगा। उन्होंने कहा कि विजयपुर का एक-एक परिवार का साथी जो लोकतंत्र को बचना चाहता है, कांग्रेस के विचारों को बचाना चाहता है, कांग्रेस को जिताना चाहता है तो दीपावली पर एक-एक दिया अपने घर पर लगाये और शपथ ले कि हम लोकतंत्र का और कांग्रेस का भरोसा जीतेगें और इस बार कांग्रेस प्रत्याषी मुकेष मल्होत्रा को वोट देकर कांग्रेस को विजयी बनायेंगे।
श्री पटवारी ने कहा कि दुकाने, कॉलेजों की लीज, पेट्रोल पंप, बड़ी-बड़ी बिल्डिंगें, आरटीओ में भाई, हजारों बीघा जमीन, तीन-तीन, चार-चार हवेलिया रामनिवास रावत की, उनका बेटा भाजपा में नेता और वे मंत्री। जिन्हें कांग्रेस ने 6 बार टिकिट दिया।


श्री पटवारी ने कहा कि भाजपा अहंकार से भरी हुई हैं। कल मुख्यमंत्री मोहन यादव, नरेन्द्र सिंह तोमर और कई भाजपा के नेता यहां आये थे और कहा कि कांग्रेस ने विकास नहीं किया, 25 साल से भाजपा की सरकार है, 6 बार रामनिवास रावत विधायक रहे, यदि विकास नहीं हुआ तो उसके अपराधी भाजपा और रामनिवास रावत हैं।
श्री पटवारी ने कहा कि विजयपुर की जनता को भाजपा पर लगाम लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। और यदि भाजपा को लगाम लगाना है तो बहनों को 3000 रूपये दिलाना है, बेटियों की सुरक्षा-सम्मान बचाना है, गेहूं के 2700 रूपयें, धान के 3100 रूपये समर्थन मूल्य दिलाना है, खाद किसानों को दिलाना है, प्रदेष में भ्रष्टाचार का खात्मा करवाना है तो भाजपा को लगाम लगाना है।


नामांकन रैली को राज्यसभा सांसद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, विवेक तन्खा, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी संबोधित किया। राज्यसभा सांसद अषोक सिंह, विधायक सचिन यादव, दिनेष गुर्जर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेन्द्र दर्षन सिंह यादव श्योपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्षगण, मण्डलम, सेक्टर के अध्यक्षगण सहित अन्य कांग्रेस नेता और हजारों का जनसैलाब विजयपुर में कांग्रेस प्रत्याषी मुकेष मल्होत्रा की नामांकन रैली में उपस्थित था।

news portal development company in india
marketmystique