दीपक कुमार बरथे
भोपाल, 25 अक्टूबर 2024
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता रहे योगेन्द्र सिंह परिहार को बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। उक्त आशय का पत्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने जारी किया है।
श्री परिहार को निर्देशित किया गया है कि वे जल्द ही सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा मुख्यालय पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के पक्ष में कार्य कर बुधनी की जनता तक कांग्रेस की रीति-नीति को बताये। साथ ही भाजपा की जनविरोधी नीतियों, गतिविधियों और प्रदेश में बढ़ते अपराधों, भूमाफियाओं की कारगुजारियों, महिला अपराधों, युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़, किसानों की दुर्दशा, स्थानीय अचंल में फल-फूल रहे रेत के अवैध कारोबारियों और स्थानीय मुद्दों को सोशल मीडिया के माध्यम से स्थानीय जनता तक पहुंचाकर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने में सहयोग प्रदान करेंगे।