प्रदेश की आवाज

राजस्व न्यायालय का स्थान परिवर्तन करने की मांग

अमरवाड़ा में तहसील के सभी अधिवक्ताओं ने राजस्व न्यायालय का स्थान परिवर्तन न करने की मांग को लेकर रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा

शरद सैन
अमरवाड़ा – अमरवाड़ा तहसील के सभी अधिवक्ताओं के द्वारा गुरुवार को बजे राजस्व न्यायालय के स्थान परिवर्तन न करने की मांग को लेकर तहसील में रैली निकाली और जमकर नारे “लगाए यही रहेगा यही रहेगा राजस्व न्यायालय यही रहेगा”नारे लगाते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम हेमकरण धुर्वे को ज्ञापन सौंपा और मांग की राजस्व न्यायालय का स्थान परिवर्तन नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि राजस्व न्यायालय अभी जहां पर स्थित है उसके आसपास सभी बैंक है अस्पताल है इसके साथ-साथ अपर एवं जिला सत्र न्यायालय भी तहसील परिसर में है जिससे अधिवक्ताओं और पक्षकारों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। यदि राजस्व न्यायालय का स्थान परिवर्तन किया जाएगा तो सभी पक्षकारों के साथ-साथ अधिवक्ताओं को भी काफी परेशानी होगी। इस अवसर पर तहसील अधिवक्ता संघ की अध्यक्ष एस एच रिजवी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

news portal development company in india
marketmystique