पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया और उनके पुत्र सौरभ बावरिया को मिली धमकी
परासिया से पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया और उनके बड़े पुत्र सौरभ बावरिया को भी जान से मारने की धमकी मिली है।दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को एक अंजान नंबर +923170463819 से पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया जी को दोपहर 1.02 pm पर कॉल आया जिसमें उन्होंने सीधे धमकी भरे लहजे में बात करते हुए कहा कि तुम्हारे बेटे सौरभ बावरिया और तुम्हे जल्द ही निपटाया जाएगा
पूर्व विधायक ने जैसे ही पूछा कौन बोल रहे हो उतने मैं ही सामने वाले ने फोन काट दिया ,जिस दिन ये काल आया उस समय पूर्व विधायक के पुत्र सौरभ मुंबई मैं थे उनके वापस आने के बाद जब इस नंबर की खोज की गई तो ये भारत के बाहर का नंबर समझ आया
इसको देखते हुए पूर्व विधायक ने पत्र के माध्यम से जिला छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक और क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी प्रेषित कर दी गई है,जिसमें प्रशाशन द्वारा जल्द इस नंबर की जानकारी निकलवाने का आश्वाशन दिया गया है।