सड़क निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही खुलकर आ रही सामने
परासिया — परासिया के वार्ड क्रमांक 3 में कुछ महीने पहले ही सड़क कायाकल्प योजना के अंतर्गत सड़क का निर्माण किया गया था किन्तु आज वर्तमान समय में सड़क की गुणवत्ता को लेकर वार्डवासियों ने अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष शिकायत की जिसमें बताया गया कि सड़क की स्थिति में सुधार करने के उद्देश्य से जो कार्य किया गया वह एकदम गुणवत्ताहीन है तथा ठेकेदार द्वारा सड़क के निर्माण कार्य को लेकर सिर्फ लिपापोती की गई है।
जो सरकार की अनुदान राशि का दुरपयोग है। वार्डवासियों ने लिखित शिकायत कर अनुविभागीय अधिकारी से निवेदन किया है कि सड़क के निर्माण कार्य को पूर्ण व गुणवत्ता के साथ सड़क का निर्माण होने पर ही ठेकेदार को कार्य का भुगतान किया जाए वार्डवासियों ने बताया की सड़क की स्वीकृति सीएम घोषणा के अंतर्गत कृष्णपाल के घर से चक्की वाले दादा के घर तक बनना स्वीकृत हुई थी परन्तु ठेकेदार द्वारा चिन्हित स्थान तक सड़क का निर्माण नहीं किया गया और सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्ता हीन किया गया है।
ऐसे और भी निर्माण कार्य नगर में चल रहे इन कार्यों की कही ना कही रोज शिकायत हो रही है परन्तु ठेकेदार करें भी तो क्या करें ठेका लेने पर जो कमीशनखोरी का जो गोरख धंधा चल रहा है उसके कारण निर्माण कार्यों में गुणवत्ता लाना या देंना नामुमकिन है। आज सारे निर्माण कार्य कमीशन की भेंट चढ़ रहे हैं।