शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के लिए बैतूल के दो शिक्षकों को गिजुभाई शिक्षक सम्मान
बैतूल। जिले के विकासखंड भैंसदेही से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों श्रीमती कमला दवंडे और सुनील जायसवाल को गिजुभाई शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान 19 अक्टूबर को गाडरवारा के सुखदेव भवन में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन और शिक्षाविद गिजुभाई शिक्षक सम्मान समारोह में प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक संदर्भ समूह द्वारा किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री, स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री, राव उदय प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि नवाचारी शिक्षकों के प्रयासों से शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव हो रहे हैं। शिक्षक संदर्भ समूह बच्चों को बेहतर नवाचारों के साथ शिक्षा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने समस्त जिलों से आए नवाचारी शिक्षकों को बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की।
बैतूल के नवाचारी शिक्षक हुए सम्मानित
बैतूल जिले के विकासखंड भैंसदेही से श्रीमती कमला दवंडे, जो प्राथमिक शाला रामजीठाना में कार्यरत हैं, और सुनील जायसवाल, प्राथमिक शाला कोरकूढाना में पदस्थ हैं, इन्हें गिजुभाई शिक्षक सम्मान से नवाजा गया। दोनों शिक्षकों को शैक्षणिक आनंद यात्रा के लिए चयनित किया गया, जिसके लिए शिक्षक संदर्भ समूह बैतूल ने भी उन्हें बधाई दी।
शिक्षिका अभिलाषा बाथरी का मिला मार्गदर्शन
शिक्षक संदर्भ समूह बैतूल की जिला समन्वयक अभिलाषा बाथरी के नेतृत्व में यह कार्य संपन्न हुआ। उनके मार्गदर्शन में इन शिक्षकों ने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। श्रीमती अभिलाषा बाथरी को भी इस कार्यक्रम में योगदान के लिए बधाइयां प्रेषित की गईं। राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए शिक्षकों को नवाचारी कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। बैतूल के दोनों शिक्षकों के इस सम्मान से जिले का गौरव बढ़ा है, और यह शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नवाचार की प्रेरणा है।
प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित, नवाचारी शिक्षकों को मिला सम्मान
- Pradesh Ki Awaj
- October 20, 2024
- 6:58 pm
Recent Posts
ट्रैक्टर-ट्राली दिलवाने के लिए आठनेर पुलिस को सौंपी शिकायत
January 5, 2025
No Comments
चिचोली में सडक दुर्घटना:तेज रफ्तार वाहन ने ली दो जान, तीन घायल
January 4, 2025
No Comments
सडक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैक्टर ट्रालियों पर निःशुल्क रेडियम लगाने की पहल
January 4, 2025
No Comments
थाना मुलताई ने बचाई 05 गौवंश की जान, आरोपी गिरफ्तार
January 2, 2025
No Comments
इंडियन आइडल फेम आशीष कुलकर्णी 11 को आएंगे बैतूल
January 2, 2025
No Comments