अमरवाड़ा- विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और युवाओं के प्रेरणा स्रोत समाजसेवी सभी की हर संभव मदद करने वाले उत्तम सिंह ठाकुर का जन्म दिवस शनिवार को अमरवाड़ा में उनके शुभचिंतक युवाओं के द्वारा धूमधाम के साथ केक काटकर मनाया गया। सुबह से लेकर शाम तक वरिष्ठ भाजपा नेता सहित छिंदवाड़ा जिले के बड़ी संख्या में भाजपा नेता अमरवाड़ा विधानसभा के क्षेत्रवासी भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी ने पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।
युवा मोर्चा के द्वारा अस्पताल में मरीजों को किया गया फलों का वितरण
भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा विधानसभा की लाडले नेता उत्तम सिंह ठाकुर के जन्म दिवस के अवसर पर शासकीय सिविल अस्पताल में मरीजों को फलों का बिस्कुट नमकीन का वितरण किया गया इस अवसर पर युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित नेमा आकाश विकास जैन, युवा मोर्चा प्रभारी जिला कार्यकारिणी सदस्य अंशुल जैन, युवा नेता सचिन जैन, शिवम ठाकुर, भोला विनय नेमा सहित बड़ी संख्या में युवा वर्ग मौजूद रहे।



