संजय विश्वकर्मा
छिंदवाड़ा दीनदयाल पार्क के पास कुंज मल्टी सर्विस पर आज पैसा एक्ट/अधिकार, व ग्रामसभा एवं अनुच्छेद 12,(१) व 13 (२) और ट्रेवल्स क्षेत्र में हो रहे धर्मांतरण को लेकर गंभीर चर्चा.., जिसमें जिला समन्वयक अधिकारी कमलेश टेकाम जी कम्युनिस्ट के काम में बतलाए कि पेसा एक्ट मध्य प्रदेश में 20 जिले में लागू है और छिंदवाड़ा के 5 ब्लॉक पर पूर्णतः लागू है, ग्राम सभा को पूरा अधिकार है कि नियम व अधिकार को समझाते हुए ग्रामसभा निर्णय लेकर कार्यवाही कर सकती हैं।और किसी भी कार्य के लिए उनका परामर्श एवं अनुमति लेना आवश्यक है। एडवोकेट ब्रजेश कोहरे जी ने बतया कि अनुच्छेद 12,13 में जो नियम और अधिकार मिले हुए हैं यह कानून सभी भारतीय पर लागू होता है लेकिन कुछ ST संगठन जो ग्रामसभा चला रहे हैं वह इसका कुछ अलग ही तरह से पेश कर रहे हैं और लोगों को गलत जानकारी बताकर गुमराह कर रहे हैं सही जानकारी न होने की वजह से ट्रैवल्स क्षेत्र के लोगों को शोषण हो रहा है, इस पर जिला अध्यक्ष मानवधिकार (संस्था) के संजय विश्वकर्मा जी ने बतलाया कि मानवधिकारो भारतीय संविधान द्वारा 6मौलिक अधिकार दिए गए हैं हैं,वो इस प्रकार है जीवन का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, राजनीतिक भागीदारी का अधिकार, कानून के शासन की सुरक्षा के अधिकार, मौलिक सामाजिक आर्थिक और सांस्कृतिक वस्तुओं का अधिकार, ग्रामीण क्षेत्रों में अपने एवं मौलिक अधिकारों की जानकारी न होने की वजह से अन्याय व शोषण किया जाता है जिसमें जागरूकता लाने के लिए सामाजिक संगठनों को कार्य करना चाहिए,और ब्रजेश करियर एकेडमी के संचालक नितेश यादव बतलाया कि पिछड़े जनजाति क्षेत्र में धर्ममंतरण काफी मात्राओं में किया जा रहा है और जिसमें सामाजिक संगठन ध्यान नहीं दे रहा है।और शिक्षा व आर्थिक स्थिति अच्छी न होने की कमी की वजह से वह शिकार हो जाते हैं। और एडवोकेट जी ने बतलाया कि वनअधिकार अधिनियम२००६ कहते हैं व्यक्तिगत पट्टा प्रदान किए जा सकता हैं जिसमें वन विभाग की जमीन पर आपका कब्जा कई सालों से ऊपर है तो आप व्यक्तिगत पट्टा प्राप्त कर सकते हैं जिसमें कुछ समय पूर्व पंचायत के माध्यम से 20 लोगों को पट्टा दिए व दिलवाएं और धर्मांतरण रोके और लोगों को पुनः अपने धर्म में घर वापसी का कार्य करवाना चाहिए, एवं हम सभी मिलकर समय-समय पर चर्चा कर मार्गदर्शन लेते हुए जिससे हम सामाजिक स्तर में लोगों को जागरूक कर बेहतर जनसेवा दे! इस बैठक में एड. ब्रजेश कोहरे, एडवोकेट कुंवर सिंह टेकनकर जी, पेसा एक्ट समन्वयक, कमलेश टेकाम, सामाजिक कार्यकर्ता नितेश यादव, संजय विश्वकर्मा, विपिन कोहारे, गोलू कहार, इत्यादि उपस्थित रहे,