प्रदेश की आवाज

विधानसभा प्रभारी लखन कुमार वर्मा, विभिन्न कार्यक्रम में उपस्थित रहे

कल विगत रात्रि चिखली खुर्द की जश‌ प्रतियोगिता में

कल रात्रि बिछुआ के ग्राम डोला पांजरा की जश‌ प्रतियोगिता में

आज चांद नगर परिषद् में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में

चौरई  विधानसभा क्षेत्र के सम्यक -सरल – सहज समाजसेवी विस प्रभारी श्री लखन कुमार वर्मा निरंतर जनसेवा में कार्यरत हैं। जनता जनार्दन के हर्षोल्लास एवं उत्साह के लिए प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर उपस्थित होने का पूर्ण सफल प्रयास करते हैं।

प्रभारी श्री वर्मा कल विगत रात्रि चांद क्षेत्र के ग्राम चिखली में आयोजित जश‌ प्रतियोगिता में उपस्थित रहे एवं माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया और जनसामान्य से भावनात्मक भेंट किए।

श्री लखन वर्मा कल रात ही बिछुआ के ग्राम डोला पांजरा में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में अपनी धार्मिकता भावनाओं को एवं जनकल्याणकारी विचारों को केन्द्र में रखते हुए माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करने उपस्थित हुए।

श्री वर्मा आज चांद नगर परिषद् में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे एवं सभी पहलवानों का उत्साह वर्धन किया और पुरस्कार सम्मान वितरित कर आयोजन‌ को प्रभावजनक सफल बनाया

इस दौरान – पूर्व मंत्री चौधरी चन्द्रभान सिंह रघुवंशी, नप‌ अध्यक्ष श्री दानसिह ठाकुर, श्री दौलत सिंह ठाकुर,मंडल अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र बब्लू पटेल, मंडल अध्यक्ष श्री कामेंद्र ठाकुर,जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष डॉ. विजेन्द्र ठाकुर, श्री रामकुमार वर्मा, श्री ओम चौरसिया चांद , श्री निरंकार पटेल पतलोन, श्री भूरा पटेल,श्री इंद्रपाल वर्मा समेत साथी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

news portal development company in india
marketmystique