सलीम खान की रिपोर्ट
विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
हर्रई।।थाना परिसर हर्रई में दशहरे के अवसर पर विधि विधान से शस्त्रों और वाहनों की पूजा की गई। पंडित जी ने विधि-विधान से शस्त्रों की पूजा करवाई इस दौरान एसडीओपी रविन्द्र मिश्रा,थाना प्रभारी ओमेश मार्को तहसीलदार सुधीर मोहन अग्रवाल,अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह,नगर परिषद विधायक प्रतिनिधि शम्भूदयाल साहू,जनपद पंचायत विधायक प्रतिनिधि मनोज नेमा,पार्षद संजय डेहरिया के अलावा थाना परिषर के कर्मचारी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि विजयादशमी पर शस्त्र पूजन का विशेष महत्व है। हिंदू धर्म की मान्यता अनुसार इस दिन जो भी काम किया जाता है। उसमें विजय यानी सफलता जरूर मिलती है और पुलिस का काम है लोगों की रक्षा करना जिसमें शस्त्र का भी अहम स्थान है। यही वजह है कि हर साल शास्त्रागार से शस्त्र निकाल कर साफ सफाई और पूजन किया जाता है। इस अवसर पर थाना प्रभारी ओमेश मार्को ने जानकारी देते हुए बताया कि सदियों से दशहरा पर्व में शस्त्र पूजा की परंपरा रही है और उसी का पालन करते हुए प्रतिवर्ष की भांति शस्त्र पूजा कर की गई है। इस दौरान विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने लोगों को विजयादशमी की शुभकामनाएँ देते हुए नगरवासियों के लिए मंगल की कामना की हैं।