प्रदेश की आवाज

जिला पंजीयक कौशले को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने किया सम्मानित

दीपक कुमार बरथे

पायलट प्रोजेक्ट मे सम्पदा 2.0 का हरदा मे सफल संचालन किया l

गुरुवार को मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं वाणिज्य कर मंत्री जगदीश देवड़ा ने ई रजिस्ट्री के सम्पदा 2.0 संस्करण का भोपाल मे उद्धाटन किया l गुरुवार से इस नए संस्करण के माध्यम से लोग घर बैठे ई स्टाम्प खुद के लिए एप के जरिए जनरेट कर सकते है l जबकि कई मामलो मे पक्षकारों को रजिस्ट्रार दफ़्तर जाने की जरुरत से भी छुटकारा मिलेगा l प्रदेश के हरदा जिले के सम्पदा 2.0 का सफल संचालन बैतूल जिला पंजीयक दिनेश कौशले ने किया l इसके लिए मुख्यमंत्री श्री यादव ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया l मुलताई उप पंजीयक कार्यालय के सेवप्रदाताओं ने जिला पंजीयक श्री कौशले को कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखकर प्रशिक्षण लने के बाद बधाईया दीं l

news portal development company in india
marketmystique