प्रदेश की आवाज

विशाल देवी जागरण में मनीष अग्रवाल ने शानदार भजनों से लोगों का मनमोहा

विशाल देवी जागरण में मनीष अग्रवाल ने भजनों से लोगों का मन मोहा
नवरात्र के पावन अवसर पर विशाल देवी जागरण का आयोजन विनोद साहू इंडिया के द्वारा दाऊ हनुमान मंडिया पुलिस थाना के सामने आयोजित किया गया जिसमें जबलपुर से पधारें अंगना पधारो महारानी ग्रुप के द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई गायक मनीष अग्रवाल ने लोगों को खूब नचाया साथ ही माँ काली और राधा कृष्ण की सुन्दर झांकी ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय सांसद बंटी विवेक साहू विधायक माननीय राजा कमलेश प्रताप शाह पूर्व केबिनेट मंत्री माननीय प्रेम नारायण ठाकुर जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति नितिन तिवारी, जनपद अध्यक्ष गणेश कंगाली ,उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल विनोद चंद्रवंशी संतोष नेमा दीपक नेमा नितिन तिवारी नवीन जैन बालकृष्ण साहू विनोद चौरसिया रज्जू चौरसिया पार्षद राजकुमार बरकड़े अर्पित श्रीवास्तव श्रीमती दीपा मुकेश सूर्यवंशी मुकेश यादव परसादी पटेल, बसंत साहू, कपिल ठाकुर घनश्याम ठाकुर धनपालशाह ऊईके अशोक सोनी सुमेरचंद साहू अजय चौरसिया कमलेश मालवी सत्येन्द्र सराठे अमित नेमा प्रहलाद सूर्यवंशी आदि मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन अभिषेक जैन और आभार विनोद साहू इंडिया ने किया। सफल कार्यक्रम पर आप सभी के द्वारा मिले सहयोग हेतु बहुत बहुत आभार।

news portal development company in india
marketmystique