प्रदेश की आवाज

सीएम राइज विद्यालय से पढकर भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण जैसे संस्कारी छात्र निकलेंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मुरैना के ग्राम सुरजनपुर में स्व. श्री अमर सिंह दण्डोतिया की छतरी पर माल्यार्पण कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण एवं सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन कर किया संबोधित

– सीएम राइज विद्यालय से पढ़कर भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण जैसे संस्कारी छात्र निकलेंगे
– प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध
– डॉ. मोहन यादव
– गांवों के विकास के लिए भाजपा सरकार लगातार कार्य कर रही है
– आज सौभाग्य का दिन, हमारे गांव को स्वास्थ्य केंद्र और सीएम राइज स्कूल मिला
– श्री विष्णुदत्त शर्मा
– प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रही है
– भाजपा सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा हर गांव में पहुंचा रही है
– श्री नरेंद्र सिंह तोमर


मुरैना, 09/10/2024। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मुरैना जिले के ग्राम सुरजनपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा के पिताजी स्वर्गीय श्री अमर सिंह दण्डोतिया की छतरी पर माल्यार्पण कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन एवं सीएम राइज विद्यालय का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है। स्वर्गीय श्री अमर सिंह दण्डोजिया जी बड़े समाजसेवी थे। उन्होंने अपने बेटे श्री विष्णुदत्त शर्मा को देश और समाज सेवा के लिए कई वर्षों के लिए पूर्णकालिक के रूप में भेजा। इसलिए आज उनके नाम पर मैं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का नामकरण करने की घोषणा करता हूं। सीएम राइज विद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जा रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आज हम सभी सुरजनपुर गांव के लोगों का सौभाग्य का दिन, हमारे गांव को स्वास्थ्य केंद्र और सीएम राइज स्कूल की सौगात मिली है। मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सरकार गांवों के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा मध्यप्रदेश सरकार हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रही है। भाजपा सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा हर गांव में पहुंचा रही है। कार्यक्रम को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, प्रदेश शासन के मंत्री श्री करण सिंह वर्मा, श्री राव उदयप्रताप सिंह, सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी मंचासीन रहे।
नई शिक्षा नीति में संस्कारवान बनाने की शिक्षा दी भी जा रही है – डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज ग्राम सुरजनपुर में स्वर्गीय श्री अमर सिंह दण्डोतिया जी की स्मृति में आयोजित समारोह में मैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा जी की माता जी का भी दुलार व आशीर्वाद मिला। माता जी से मिलकर मुझे ऐसा लगा जैसे मैं अपनी माताजी से मिल रहा हूं। सुरजनपुर गांव में शुरू हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से गांव के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति लागू की गई है। नई शिक्षा नति में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कारवान बनाने की भी शिक्षा मिल रही है। सीएम राइज स्कूल से पढ़कर निकलने वाले छात्र भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण जैसे संस्कारी छात्र बने, मध्यप्रदेश सरकार ऐसा प्रयास कर रही है। सीएम राइज विद्यालयों में दक्षता और शिक्षा दोनों दी जा रही हैं। किसानों को जमीनों की खरीद-बिक्री के बाद नामांतरण के लिए पटवारियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, इसके लिए जल्द ही एक और सौगात किसानों को दी जायेगी। नई शिक्षा नीति हमारी अतीत के गौरवशाली पृष्ठिभूमि भी याद दिलाने का कार्य करेगी। अयोध्या में भगवान श्रीराम मुस्कुरा रहे हैं, अब समय आ रहा है कि मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण भी मुस्कुराएं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिमनी में दो करोड़ की लागत से सामुदायिक भवन, ग्वारी नदी पर बांध बनाने सहित कई सड़कों की सौगातें दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो मांगे हैं, सभी पूरी की जाएगी।
हमारे गांव में आज खुशियां ही खुशियां आई हैं- श्री विष्णुदत्त शर्मा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आज हमारे गांव सुरजनपुर के लिए बड़े सौभाग्य का दिन है। हमारे गावं में आज जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन हुआ। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में सीएम राइज स्कूल के भूमिपूजन से नई सौगात मिली। हमारे क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार ने विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है। प्रदेश सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार प्रदेश में तेजी से विकास कार्य कर रही है। मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर, उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी एवं प्रदेश शासन के मंत्रियों का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मेरे गांव सुरजनपुर आकर मुझे संबल प्रदान कर क्षेत्र के विकास की नई आधारशिला रखी।
मुरैना से लेकर प्रदेश के हर क्षेत्र में हुआ विकास -श्री नरेंद्र सिंह तोमर
विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार में चारों तरफ विकास ही विकास नजर आता है। मुरैना से लेकर प्रदेश के हर क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार विकास में कोई कमी नहीं रख रही है। विद्युत सब स्टेशन की बात हो या फिर सड़कों से लेकर पानी और सिंचाई की हर क्षेत्र में तेजी से काम किया जा रहा है। आज दो बड़ी सौगात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सीएम राइज स्कूल के तौर पर क्षेत्र को मिली है। विकास का यह क्रम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में जारी रहेगा और यहां के लोगों की हर मांग को पूरा करने की कोशिश की जाएगी। मुरैना जिले में पूर्व में घोषित कॉलेजों को भी शीघ्र संचालित किया जाएगा। मैं इस क्षेत्र को विकास की रफ्तार को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का आभार व्यक्त करता हूं।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर, पूर्व विधायक श्री गिर्राज दंडोतिया, श्री बलवीर दंडोतिया, श्री रघुराज सिंह कंसाना, श्री राकेश मावई, श्री कमलेश जाटव, श्री सूबेदार सिंह रजौधा, श्री अरविन्द सिकरवार, विधायक श्रीमती सरला रावत, जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, श्री रामनरेश शर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

news portal development company in india
marketmystique