प्रदेश की आवाज

भोपाल में गौध्वज की स्थापना, बैतूल से पहुंचे गौ सांसद युवराज मालवीय श्री गौंड


मानस भवन में हुआ आयोजन,शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने दिलाया गौ संकल्प

बैतूल। गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के उद्देश्य से चल रही शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी की गोप्रतिष्ठा यात्रा मंगलवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंची। यहां झरनेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। शारदीय नवरात्रि की षष्ठी तिथि के अवसर पर मंदिर परिसर में स्थित स्फटिक विग्रह भगवती के कात्यायनी स्वरूप की पूजा और आरती संपन्न की गई।
इस अवसर पर बैतूल से गौ सांसद युवराज मालवीय श्री गौड़ के नेतृत्व में दल-बल के साथ लोग भोपाल पहुंचे। गौ सम्मान के इस विशेष आयोजन में बैतूल के महंत चेतन गिरी, वीरेंद्र बिलगया, सागर करकरे, मधु देवहरे, शिवराज पाटले, विशाल भौरासे, अशोक मालवी, राजेश ठाकुर, नारायण मालवी, गौठल धुर्वे, निक्की साहू, गौतम पाटले समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
इसके बाद, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी ने गौध्वज की स्थापना कर गौमाता की रक्षा और सम्मान का संकल्प दिलाया। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव को भोपाल के गोपाल की संज्ञा देते हुए कहा कि वे जल्द ही मध्यप्रदेश में देसी गायों को राज्यमाता का दर्जा देकर उन्हें सम्मान प्रदान करेंगे। उन्होंने यह भी मांग की कि देश के प्रधानमंत्री गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करें, जिससे करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान हो।
17वें दिन में प्रवेश कर चुकी है गोप्रतिष्ठा यात्रा
गौ सांसद युवराज मालवीय श्री गौड़ ने बताया शंकराचार्य जी की गोप्रतिष्ठा यात्रा अपने 17वें दिन में प्रवेश कर चुकी है। यह यात्रा अब तक 12 राज्यों की राजधानियों में गौध्वज की स्थापना कर चुकी है। हालाकि, पूर्वोत्तर के 4 राज्यों में उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं मिली, फिर भी उन्होंने मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड की धरती पर प्रतीकात्मक रूप से गौध्वज फहराया। यहां तक कि मेघालय में विमान उतरने की अनुमति नहीं मिलने पर, शंकराचार्य जी ने विमान में रहते हुए 21 हजार फीट की ऊंचाई से मेघालय के क्षेत्र में गौध्वज फहराया।
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के नेतृत्व में इस गोप्रतिष्ठा अभियान का उद्देश्य गौमाता को देश में सर्वोपरि स्थान दिलाना है। महाराष्ट्र सरकार ने पहले ही गौमाता को राज्यमाता का दर्जा दे दिया है, और शंकराचार्य जी इस मांग को पूरे देश में फैलाने का संकल्प लेकर चल रहे हैं।
भोपाल में गौध्वज की स्थापना
गौ सांसद युवराज मालवीय श्री गौड़ के अनुसार अभिजित मुहूर्त में मंगलवार को झरनेश्वर महादेव मंदिर में शंकराचार्य मठ में गौध्वज की स्थापना की गई। इस ध्वज की स्थापना विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर की गई, जिससे मध्यप्रदेश के गौभक्तों के लिए यह विशेष प्रेरणा का प्रतीक बनेगा। शंकराचार्य जी ने इस अवसर पर गौमाता के प्रति सम्मान और उसकी रक्षा का संकल्प भी दिलवाया।
अगले चरण में तेलंगाना पहुंचेगी यात्रा
गौ सांसद युवराज मालवीय श्री गौड़ ने बताया शंकराचार्य जी की यह गोप्रतिष्ठा यात्रा बुधवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में गौध्वज की स्थापना करेगी। इस यात्रा के दौरान शंकराचार्य जी महाराज के साथ गोपालमणि जी महाराज, यात्रा प्रभारी मुकुंदानंद ब्रह्मचारी, आयोजक महेंद्रानंद जी, अरविंद मिश्र, कृष्णगोपाल पाठक, संदीप व्यास, दीपक गोविंद दुबे, हरगोविंद पुशश शर्मा सहित अन्य प्रमुख लोग भी यात्रा में साथ हैं।

news portal development company in india
marketmystique