प्रदेश की आवाज

ओम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज ने 05 वार्डों को गोद लेकर शुरू की निःशुल्क चिकित्सा सेवा



बैतूल। भारत भारती जामठी स्थित ओम स्वास्थ्य एवं शिक्षा परिषद द्वारा संचालित ओम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं श्री ओम चिकित्सालय ने बैतूल नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले 5 वार्डों को गोद लेकर निःशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करने की नई पहल की है। मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024 को नगर पालिका परिषद बैतूल के कार्यालय में इस समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।


कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर और ओम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विरेन्द्र के. शाह ने वार्डों के पार्षदों और संस्था के सचिव श्री शिवकिशोर पाल, महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ. राजकुमार मिश्रा, डॉ. विवेक झिंगरवार, डॉ. मंगेश धोटे, डॉ. अनंत वर्मा, इंटर्नीस और अन्य विद्यार्थियों की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए।


यह पहल ओम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के शल्य तंत्र विभाग के प्रमुख डॉ. संदीप पाल की दूरदर्शिता और संस्था अध्यक्ष गणेश मालवी तथा सचिव शिवकिशोर पाल के मार्गदर्शन में संभव हुई। इस एमओयू के तहत बैतूल नगर पालिका के आजाद वार्ड, शास्त्री वार्ड, देशबंधु वार्ड, राम नगर वार्ड और तिलक वार्ड को गोद लिया गया है। इन वार्डों में निःशुल्क चिकित्सा सेवा, स्वास्थ्य शिक्षा और जन जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।


संस्था के सचिव शिवकिशोर पाल ने बताया कि ओम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज इन वार्डों में रहने वाले लोगों की चिकित्सा जिम्मेदारी उठाएगा, उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न शिविरों और कार्यक्रमों का आयोजन भी करेगा। इस पहल के माध्यम से कॉलेज का लक्ष्य है कि वार्ड वासी स्वस्थ रहें और उन्हें चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिल सके। इस महत्वपूर्ण समझौते से बैतूलवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की दिशा में एक नया कदम उठाया गया है, जो बेहद फायदेमंद साबित होगा।

news portal development company in india
marketmystique