प्रदेश की आवाज

मेहरा समाज की जिला और ब्लॉक स्तरीय समितियों का हुआ विस्तार


संतु सूर्यवंशी के नेतृत्व में मेहरा समाज संगठन को मिल रही नई दिशा

बैतूल। मेहरा समाज संगठन के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष संतु सूर्यवंशी के नेतृत्व में समाज को एक नई दिशा देने की पहल की गई है। उनके कार्यभार संभालते ही संगठन में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। समाज के विभिन्न स्तरों पर संगठन को मजबूत करने और सामाजिक एकजुटता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला और ब्लॉक स्तरीय समितियों का गठन किया गया। इस अवसर पर संतु सूर्यवंशी का उनके प्रथम नगर आगमन पर सामाजिक बंधुओं ने भव्य स्वागत किया, जहां उन्हें समाज की नई उम्मीद के रूप में देखा जा रहा है।
श्री संतु सूर्यवंशी के नेतृत्व में समाज ने संगठन का विस्तार करते हुए विभिन्न ब्लॉक स्तरों पर नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की। मुलताई ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में हरेंद्र उपराले, प्रभातपट्टन ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में दौलत बिहारे, और महिला प्रकोष्ठ मुलताई ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में संगीता पीपरदे की नियुक्ति हुई। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने समाज की सेवा और उत्थान के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया।
संतु सूर्यवंशी ने समाज के विकास और एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के आदर्शों शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो के सिद्धांतों पर चलते हुए समाज को आगे बढ़ाना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। उनकी सोच और दूरदर्शिता से संगठन के हर सदस्य में एक नई प्रेरणा का संचार हो रहा है। जिला स्तर पर समाज के विस्तार और संगठित प्रयासों को लेकर उन्होंने योजनाएं भी प्रस्तुत कीं।
जिला और ब्लॉक समितियों में संतुलित नेतृत्व
बैठक में प्रदेश प्रवक्ता छन्नू बेले, प्रदेश अनुशासन समिति अध्यक्ष जीसी पूर्वे, प्रदेश संरक्षक आई पी पारदे, उपाध्यक्ष भुतासिंह बड़ोदिया, सचिव जगदीश कोगे, कोषाध्यक्ष गोपाल बिहारे, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ललिता बिसोने, ब्लॉक अध्यक्ष भैंसदेही वर्षा सूर्यवंशी, युवा प्रकोष्ठ सचिव गंगाराम घुडाले, चंद्रभान बदौड़े शिक्षा प्रकोष्ठ, रामलाल पंडोले किसान प्रकोष्ठ,चौलाराम अठोले ब्लॉक अध्यक्ष भैंसदेही, विनोद बिसौने सहसचिव, बृजेश दीपक नागले, कैलाश बेले, चंद्रकला बेलकर, कमला करचले सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने संतु सूर्यवंशी के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि उनके मार्गदर्शन में समाज नई ऊंचाइयों को छुएगा।
आगे की रणनीति और आगामी कार्यक्रम
संतु सूर्यवंशी ने समाज के भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करते हुए सभी पदाधिकारियों से आह्वान किया कि समाज के हित में अधिक से अधिक सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि समाज के हर सदस्य को जागरूक और शिक्षित करना उनकी प्राथमिकता होगी। सभी सदस्यों ने इस दिशा में उनके साथ मिलकर कार्य करने का आश्वासन दिया।
नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान
समारोह में नवनियुक्त जिला और ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर उपस्थित सभी सामाजिक बंधुओं ने बाबा साहब अंबेडकर के आदर्शों पर चलने और समाज की उन्नति के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

news portal development company in india
marketmystique