शरद सेन की रिपोर्ट
पौनार स्वास्थ्य शिविर में सांसद विधायक ग्रामीणों से हुए रूबरू
अमरवाड़ा-
भाजपा ग्रामीण मंडल अमरवाड़ा द्वारा ग्राम पौनार में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगो ने पंजीयन कराकर निःशुल्क इलाज कराया ।
सांसद विवेक बंटी साहू के मुख्य आतिथ्य विधायक राजा कमलेश शाह की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में छिन्दवाड़ा के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा परीक्षण कर इलाज किया गया । सांसद विवेक साहू ने कहा सुशासन के अन्तर्गत सभी लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा भाजपा की केंद्र एवम् राज्य सरकार उपलब्ध करा रही है । क्षेत्र में उपस्वास्थ्य केंद्रों की स्वीकृति हमने विधायक जी के साथ मिलकर मुख्यमंत्री जी से करायी है । सौ दिनों तक लगातार सौ स्वास्थ्य शिविर ग़रीबो की सेवा में भाजपा का समर्पण है ।
सांसद विधायक एवम् भाजपा नेताओ द्वारा शिविर में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याए भी सुनकर निराकरण किया गया ।कार्यक्रम का संचालन विनोद चंद्रवंशी एवम् आभार प्रदर्शन संतोष वर्मा ने किया ।
इस अवसर पर छिन्दवाड़ा महापौर विक्रम अहके भाजपा ज़िला महामंत्री टीकाराम चन्द्रवंशी नितिन तिवारी जनपद अध्यक्ष गणेश कंगाली दीपक नेमा ज़िला पंचायत सदस्य चेनसुख जंघेला जनपद सदस्य संतोष वर्मा सरपंच देवेंद्र बापू पटेल मण्डल अध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी शैलेंद्र पटेल भूपसिंह पटेल कुबेर पटेल विनोद साहू इंडिया निलेश साहू
सहित भाजपा नेता एवम् एसडीएम हेमकरण धुर्वे बीएमओ डॉ करुष ठाकुर उपस्थित रहे।