शरद सेन की रिपोर्ट
अमरवाड़ा- अमरवाड़ा विधानसभा युवक कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली
- मध्यप्रदेश में मातृशक्ति की साथ हो रहे अपराध के विरोध में प्रदेश में फलफूल रहे अपराध व गुंडाराज के साथ ही जिले में बढ़ते महिला उत्पीड़न की वारदातों के खिलाफ महिलाओं, युवतियों व किशोरियों पर हो रहे अत्याचार, अनाचार व दुराचार की वारदातों ने समाज को शर्मशार कर दिया है। सत्ता की नींद में मद मस्त होकर सोई हुई सरकार को जगाकर मातृशक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने व महिला सम्बंधित अपराध की रोकथाम के लिये समाज में जागृति लाने व दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिये मशाल जुलूस निकाला जिसमे विधानसभा प्रत्याशी दादा धीरेन्द साह प्रेदश कांग्रेस सदस्य अशोक तिवारी शेलेन्द्र जैन विधानसभा युबा कांग्रेस अध्य्क्ष भूपेन्द्र सिंह पटेल सुमित जैन इरशाद खान कैलाश मालवी संजय खुराना दिलिप वर्मा रज्जु साहू राजू उकके यदुनन्दन साह राजदीप वर्मा शरद सेन कमलेश वर्मा चन्दन पटेल विशाल वर्मा अनिकेत वर्मा तालिब खान वेद साह नीलेश साहू विशाल पटेल गीता विश्वकर्मा नुपर विश्कर्मा सुसील मारफे चम्पा ठाकुर व अन्य पददिकारी मौजूद रहे।।