भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने संगठन पर्व के तहत ’आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ अभियान को लांच किया एवं उद्यमियों, प्रोफेशल्स, इंटेलेक्चुअल्स एवं प्रबुद्धजनों को संबोधित कर दिलाई भाजपा की सदस्यता
– मोदी जी के 1 लाख गैर राजनैतिक युवाओं को राजनीति में लाने के अभियान का विस्तार है ’आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’
– 2047 के विकसित भारत के निर्माण में सहयोगी बनें उद्यमी, इंटेलेक्चुअल्स और प्रोफेशनल्स
– देश के विकास में प्रोफेशनल्स की महत्वपूर्ण भूमिका, वे राजनीति में आएं ऐसा मोदी जी का प्रयास
– श्री विष्णुदत्त शर्मा
भोपाल, 05/10/2024। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शनिवार को रवींद्र भवन में संगठन पर्व के तहत ’आई एम बीजेपी’ फ्यूचर फोर्स’ कार्यक्रम का शुभारंभ कर उद्यमियों, इंटेलेक्चुअल्स, प्रोफेशनल्स एवं बुद्धिजीवियों को संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का विजन है कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है। उस विजन का नेतृत्व भारत के युवा, प्रोफेशनल्स, सामाजिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत उद्यमी, इंटेलेक्चुअल्स और प्रोफेशनल्स करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 1 लाख गैर राजनैतिक युवाओं को सक्रिय राजनीति में लाने के अभियान में मध्यप्रदेश भाजपा अहम भूमिका निभाएगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से मैं आप सभी से आह्वान करता हूं कि भारत को विश्व गुरु बनाने के संकल्प के साथ काम कर रही भारतीय जनता पार्टी को ताकत देने तथा 2047 के विकसित भारत को दिशा देने के लिए भारतीय जनता पार्टी से जुड़ें।
प्रधानमंत्री मोदी जी ने बदला पॉलीटिक्स का वर्क कल्चर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आप लोगों के मन में यह सवाल उठ सकता है कि प्रधानमंत्री जी का विजन क्या है? तो इसका सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि 2014 में देश की बागडोर संभालने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पॉलीटिक्स का वर्क कल्चर बदल दिया है और राजनीति को एक नई कार्य संस्कृति दी है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि चाहे सांसद हों, विधायक हों या कोई अन्य जनप्रतिनिधि, मैं सभी से वही करने को कहता हूं, जो मैं कर सकता हूं। जो मैं नहीं करता हूं, उसके लिए मैं किसी से कहता नहीं हूं। श्री शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में भी हमारा संगठन पर्व चल रहा है और लाखों लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी एक विचार पर चलने वाली पार्टी है, सिर्फ सत्ता के लिए राजनीति नहीं करती। जो दल सिर्फ सत्ता के लिए राजनीति करते हैं, वो देश को संकट में डाल देते हैं। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी जी रचनात्मक सोच के साथ भारत को विकसित देश बनाने के विजन को लेकर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 1 लाख गैर राजनैतिक युवाओं को सक्रिय राजनीति में लाने के अभियान में मध्यप्रदेश भाजपा अहम भूमिका निभाएगी। प्रधानमंत्री जी चाहते है कि गैर राजनैतिक युवा अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले प्रोफेशनल्स एवं उद्यमी जब राजनीति में आयेंगे तो उनके अनुभव का लाभ देश को मिलेगा।
स्वामी विवेकानंद, डॉ. अब्दुल कलाम की तरह सोचते हैं मोदी जी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारत को दुनिया में सांप और सपेरों के देश के रूप में देखा जाता था। लेकिन स्वामी विवेकानंद जी ने शिकागो में आयोजित सभा में संबोधित करके भारत के बारे में दुनिया की सोच को बदला। उनका कहना था ’मुझे मेरे जैसी सोच वाले 100 युवा मिल जाएं, तो मैं भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश बना दूंगा’। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम से जब यह पूछा जाता था कि आप ज्यादतर समय बच्चों के बीच क्यों बिताते हैं, तो उनका कहना था कि आने वाले समय में भारत और दुनिया का नेतृत्व इन्हीं बच्चों में से कुछ लोग कर रहे होंगे। इसलिए इनके विजन का विकास होना जरूरी है। इसी तरह प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि मुझे हर क्षेत्र के समर्पित और संकल्पित तथा देश के विकास का विजन रखने वाले युवा चाहिए, जो अलग-अलग क्षेत्रों में देश को नेतृत्व प्रदान कर सकें।
भाजपा बना दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि देश और प्रदेश में हमारा संगठन पर्व चल रहा है। 2014 में जब केन्द्रीय मंत्री श्री अमित शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, उस समय चीन की कम्युनिस्ट पार्टी सबसे बड़ा राजनीतिक दल थी, जिसके 9 करोड़ सदस्य थे। लेकिन अमित शाह जी के नेतृत्व में चलाए गए सदस्यता अभियान के बाद भारतीय जनता पार्टी 11 करोड़ सदस्यों के साथ दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन गई। श्री शर्मा ने कहा कि 2019 में चलाए गए सदस्यता अभियान में पार्टी की सदस्य संख्या 19 करोड़ तक पहुंच गई। अब एक बार फिर पार्टी का सदस्यता का अभियान चल रहा है। इस अभियान के अंतर्गत ऐसे युवाओं, इंटेलेक्चुअल्स और प्रोफेशनल्स को पार्टी से जोड़ने के लिए जो भविष्य में पार्टी और देश का नेतृत्व करेंगे, ’आई एम बीजेपी’ फ्यूचर फोर्स’ कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है, जिसका आज शुभारंभ हो रहा है। आप सभी अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले इंटेलेक्चुअल्स, प्रोफेशनल्स से मैं आह्वान करता हूं कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा से जुड़ें। इस अभियान के तहत प्रदेश भर में उद्यमियों, प्रोफेशनल्स को जोड़ा जाएगा।
देश की सीमाओं का नहीं, संस्कृति का प्रसार कर रहे मोदी जी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि देश के शासकों के बारे में कई लोग सोचते होंगे कि जो शासक है, देश का नेतृत्व करने वाला है, उसे देश की सीमाओं का विस्तार करना चाहिए। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश की सीमाओं का विस्तार नहीं, संस्कृति का प्रसार कर रहे हैं। उनके प्रयासों से ही आज सारी दुनिया में 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में कहा जाता है-वसुधैव कुटुम्बकम। अर्थात सारी दुनिया एक परिवार है और यह सिर्फ कल्पना नहीं है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने इसे जीकर दिखाया है। यही वजह है कि आज भारत का डंका सारी दुनिया में बज रहा है। एक समय था, जब अगर चीन आंखें दिखाता था, तो भारत के प्रधानमंत्री अरुणाचल प्रदेश का दौरा समाप्त कर देते थे। लेकिन आज हमारे प्रधानमंत्री जी न सिर्फ पूरे देश में जाते हैं, बल्कि जब वे दुनिया के अन्य देशों में भी जाते हैं, तो लालकालीन बिछाकर उनका स्वागत किया जाता है। आज हमारे प्रधानमंत्री जी यूक्रेन से भारतीय छात्रों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए युद्ध रुकवा देते हैं।
देश का कायाकल्प कर रही भाजपा सरकार
श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आने से पहले लोग यह बातें करते थे कि मैकाले की बनाई शिक्षा नीति देश में नहीं चलना चाहिए। लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने न सिर्फ शिक्षा नीति को बदला, बल्कि इस आधार पर नई शिक्षा नीति तैयार की, जिसमें भारत का तत्व है। हमारे युवाओं को जो शिक्षा मिलेगी, उसके आधार पर वह भारत के लिए विचार कर सकेगा। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में हमारे एक प्रधानमंत्री कहते थे कि दिल्ली से एक रुपया चलता है, लेकिन गरीब तक 15 पैसे ही पहुंचते हैं। मोदी जी ने बातें नहीं की, प्रधानमंत्री बनते ही लोगों के जनधन एकाउंट खोले। आज दिल्ली से अगर एक रुपया भेजा जाता है, तो पूरे 100 पैसे हितग्राहियों के खाते में जाते हैं। भारत में जिस तरह से इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है, सभी ने देखा है। हाईवे बन रहे हैं, एयर कनेक्टिविटी बढ़ रही है, बुलेट ट्रेन और मेट्रो ट्रेन चल रही है। गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास और पांच लाख रुपये तक के मुफ्त उपचार की सुविधा मिल रही है। पिछड़े और जनजातीय क्षेत्रों में एम्स जैसे इंस्टीट्यूट खोले जा रहे हैं। बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ जैसी योजनाओं का प्रभाव अब सामाजिक परिवर्तन के रूप में सामने आ रहा है। हमारे मध्यप्रदेश में जहां पहले 1000 बेटों पर 912 बेटियां होती थीं, वहीं अब यह अनुपात 1000 बेटों पर 978 बेटियों का हो गया है।
कैपेसिटी बढ़ाने ‘‘द पावर विद इन‘‘ पुस्तक को पढ़ें
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कार्यक्रम में ‘‘द पावर विद इन‘‘ किताब सभी को पढ़ने की अपील की है। श्री शर्मा ने कहा कि आर बाला सुब्रमण्यम द्वारा लिखी गई इस प्रस्तक में कैपेसिटी बढ़ाने को लेकर बहुत सारी बातें लिखी गई हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जीवन को लेकर भी उल्लेख है कि किस तरह वे अधिकारियों की कैपेसिटी बढ़ाने का कार्य करने के साथ खुद की भी कैपेसिटी बढ़ाने का कार्य करते हैं। इस किताब से आप सभी को भविष्य की योजनाओं को लेकर कैपेसिटी बढ़ाने करने के साथ कार्य करने की प्रेरणा भी मिलेगी।
इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष उषा अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक श्री मुदित शेजवार, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. अभिजीत देशमुख एवं व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री विकास बोंद्रियां, मीडिया पेनालिस्ट श्रीमती गुंजन चौकसे एवं सुश्री भक्ति शर्मा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन श्री जयवर्धन जोशी ने किया।