पारंपरिक लोकनृत्य में पूजा काकोडिया एवं शास्त्रीय नृत्य में नमृता डेंगे का चयन
बैतूल। प्रति वर्ष भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय कला उत्सव का आयोजन 10 कलाओं में स्कूल स्तर, संकूल स्तर, विकासखण्ड स्तर, जिला स्तर, संभाग स्तर, राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है जिसका मुख्य उदे्श्य छात्र-छात्राओं में कलाओं के प्रति रूचि पैदा करना एवं पारंपरिक कलाओं को प्रोत्साहन देना हैं। इसी उदे्श्य को ध्यान में रखते हुए 04 अक्टूबर शुक्रवार को शा.कन्या उ.मा. विद्यालय बैतूल गंज बैतूल में प्राचार्य ललितलाल लिल्लोरे के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय राष्ट्रीय कला उत्सव 2023 का आयोजन किया गया।
जानकारी देते हुए प्रभारी शिक्षक महेश गुंजेले ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार संगीत गायन, शास्त्रीय संगीत, संगीत गायन, पारंपरिक लोक संगीत, संगीत वादन अवनद्व वाद्य, संगीत वादन स्वर वाद्य, नृत्य-शास्त्रीय नृत्य, नृत्य-लोकनृत्य, दृश्यकला द्वि-आयामी, दृश्यकला त्रि-आयामी, स्थानीय खिलौने एवं खेल, नाटक एकल अभिनय आदि 10 कलाओं में छात्र-छात्राओं का चयन किया गया
जिसमें सी.एम.राईज.बैतूल बाजार की छात्रा पूजा काकोडिया का चयन पारंपरिक लोक नृत्य, दृष्य कला के अन्तर्गत मूर्तिकला में भारती बारस्कर तथा सी.एम.राईज.भैंसदेही की छात्रा नमृता डेंगे का चयन शास्त्रीय नृत्य कथक में, संगीत गायन एकल में आदर्श निर्मले, भारतीय अवनद्य वाद्य में जितू राठौर, भारतीय स्वर वाद्य में कार्तिक मोदी, ड्राइंग एवं पेटिंग में जिताशु विश्वकर्मा का चयन किया गया यह छात्र-छात्राए अपना प्रर्दशन संभाग स्तर के राष्ट्रीय कला उत्सव में भाग लेंगे।
जिला स्तरीय राष्ट्रीय कला उत्सव में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं तथा विद्यालय के अशोक कवड़े तथा अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।