प्रदेश की आवाज

स्वच्छता का संदेश दिया


आमला स्थानीय पैराडाइज हायर सेकेंडरी स्कूल आमला में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमे स्कूल के आस पास विद्यालय स्टाफ एवम छात्र छात्राओं द्वारा साफ सफाई की गई । सर्वप्रथम महात्मा गांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण विद्यालय समिति के अध्यक्ष श्री के पी सिक्केवाल जी द्वारा किया गया । तत्पश्चात शिक्षको एवम छात्र छात्राओं द्वारा साफ सफाई का कार्य उत्साह पूर्वक किया गया ।


इस अवसर पर श्री सिक्केवाल जी द्वारा सभी से अपील की के वे अपने आस पड़ोस में साफ सफाई रखे ।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के श्री संतोष पांसे, महेश देशमुख, राजेश नागले, अभिकेष सातनकार, संदीप देवड़े, श्री मकोड़े, अमन सर, श्रीमती ममता पवार, श्रीमती आशा विश्वकर्मा, श्रीमती मल्लिका पाल, श्रीमती माधुरी सांदे, श्रीमती पुष्पा पवार, श्रीमती लीना मिश्रा, श्रीमती पायल सातनकार, श्रीमती निर्मला वर्मा, श्रीमती प्रिया ठाकुर, श्रीमती प्रियंका बेडरे, श्रीमती बनायित, कुमारी करुणा चौकीकर, कुमारी अंजू पवार, कुमारी प्रिया झारबड़े, कुमारी तेजस्विनी माथनकर, कुमारी शिखा यादव, कुमारी खुशबू साहू, कुमारी कंचन चौकीकर आदि उपस्थित थे ।

news portal development company in india
marketmystique