धार्मिक त्यौहार के नियमों से प्रशासन ने अवगत कराया
परासिया — पुलिस चौकी बड़कुही में शांति समिति की बैठक रखी गई है जिसमें अनुविभागीय दंड अधिकारी एसडीएम श्री पुष्पेंद्र निगम साहब s.d.o.p श्री जितेंद्र सिंह जाट परासिया के नेतृत्व में मार्गदर्शन दिया गया और टी आई अरुण मर्सकोले एवं बड़कुई चौकी प्रभारी अकराजय धुर्वे सभी दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित हुए उन सभी को समझाइए देते हुए एसडीम महोदय ने बताया कि यह पर्व बड़ा ही पवित्र एवं पावन है मातृशक्ति के इस पर्व को आप सभी को बड़ी ही भक्ति भाव और शांतिपूर्ण तरीके से मनाना है इसे इसी पवित्रता एवं पावनता के साथ मनाया जाए और सभी डीजे संचालक भी बैठक में मौजूद थे उन्हें भी प्रशासन ने कहा की आप सभी डीजे को निर्धारित सीमा के भीतर ही बजाएंगे एवं समय का संपूर्ण ध्यान रखेंगे कानूनों का सभी को विशेष ध्यान रखते हुए अपने त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से सफल करना है आपके क्षेत्र में समय समय पर पुलिस गश्त भी करेगी जिसमें अनुचित गतिविधि पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी धार्मिक स्थल पर कोई भी ग़लत गतिविधि पाए जाने पर समिति द्वारा शिकायत ना करने पर समिति के उपर कानूनी कार्रवाई की जावेगी। इस कार्यक्रम में नगर के सभी गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे जिसमें भानु प्रताप सिंह, मनमोहन डेहरिया, प्रेम मदान, मुकेश जौहर प्रभु दयाल साहू, गंगाधर मौरै, मुनिराज इंदौरकर, बिंदेश्वरी पाल, नंदू मिश्रा, संजय शर्मा, महिप सिंह, धर्मपाल सरोज, पुनीत भाई, अरविंद शर्मा, आदि सैकड़ो की संख्या में नगर के नागरिक एवं दुर्गा सेवा समिति के लोग उपस्थित रहे