चौरई एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा,
अध्यधिक बारिश सें फ़सल हुई ख़राब,
किसानो ने किया मुआवजा बीमा क्लेम कि मांग,
एसडीएम ने दो दिनों में सर्वे का दिया अस्वासन,
छिंदवाड़ा जिला के चौरई क्षेत्र मे किसानो का आंदोलन शांति पूर्ण तरीके सें सम्पन हुआ, लेकिन किसान है आक्रोशित, तेज बारिश के कारण किसानो कि फ़सल बर्बाद हो गई है, किसानगण चिंता मे है अब वह सरकार को ज्ञापन के माध्यम सें दुखड़ा सुना रहा है और बीमा क्लेम मुआवजा कि मांग क़र रहा है 24 सितम्बर को 33 गांव के किसानो ने केदारपुर मे सर्वसम्मति सें बैठक क़र निर्णय लिया था कि 30 सितम्बर को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा जाएगा, आज 30 सितम्बर को ज्ञापन सौपा गया और मांग किया गया है कि हमारी फ़सल का उचित सर्वे क़र बीमा क्लेम एवं मुआवजा दिलाया जाये, किसानो ने बताया कि हमने दो बार ज्ञापन के माध्यम सें शासन प्रशासन को फ़सल क्षति के सम्बन्ध मे अवगत कराया है लेकिन आज तक प्रशासन ने हमारी सुध नहीं लिया है इसलिए पुन: हम सभी किसानो ने बैठक क़र 30 सितम्बर को हजारों कि संख्या मे किसानो ने ज्ञापन सौपा है,
किसान संघर्ष समिति ने ज्ञापन के माध्यम सें प्रशासन सें अपनी मांग रखा और कहाँ है कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा,
किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिवकुमार दुबे ने विस्तार सें किसानो कि समस्या एसडीएम प्रभात मिश्रा को बताया, तब ज्ञापन लेते समय राजस्व विभाग एसडीएम प्रभात मिश्रा ने किसान अध्यक्ष और किसानो को अस्वासन दिया और कहाँ है कि दो दिन मे सर्वे किया जाएगा,और समस्या का निदान किया जाएगा किसान आंदोलन मे उपस्थित किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष शिवकुमार दुबे,मंगल राठौर, नसीम खान, अशोक पंचेश्वर,महेश बंजारा,राम तिवारी, दीपक किशोर तिवारी , श्याम ठाकुर, राजेंद्र पाठक, गुरु सनोड़िया, बुद्धू पटेल, घनश्याम सनोड़िया, देवेंद्र पाठक, गौतम सनोड़िया, सुरेश सिंह बैस, प्रयागसिंग धुर्बे, सुरेन्द्र सक्सेना, अनिल सनोड़िया, प्रवीण सनोड़िया, दसरथ सनोड़िया,संजय बट्टी, सेवकराम, सुरेन्द्र डेहरिया, बालक पटेल देवरी,अशोक साहू,सुमेरसिंह ठाकुर, एवं चौरई क्षेत्र के 33 गांव के किसानगण आंदोलन मे उपस्थित शामिल रहें,
तहसील ब्यूरो चीफ शरद सेन की रिपोर्ट