अमरवाड़ा से शरद सेन की रिपोर्ट
अमरवाड़ा में लगे सीसीटीवी कैमरे का कंट्रोल रूम बनेगा थाने में,सभी कैमरे होंगे दुरुस्त
अमरवाड़ा। नगर के थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक शांति समिति के पदाधिकारी और नगर के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी की उपस्थिति में हुई। इस दौरान बैठक में मौजूद अमरवाड़ा अनुविभागीय अधिकारी हेमकरण धुर्वे, एसडीओपी रविंद्र मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता उत्तम ठाकुर,तहसीलदार निधी तिवारी, नगर निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे की उपस्थिति में बैठक में निर्णय लिया गया कि दुर्गा उत्सव के दौरान उपद्रव करने वालों पर सख्त नजर रखी आएगी। अमरवाड़ा नगर के मुख्य मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त कर कर उनका कंट्रोल रूम थाना में होगा। वहीं नगर पालिका से कंट्रोल रूम हटाया जाएगा। थाना परिसर में कंट्रोल रूम होने की वजह से अपराधी तत्वों पर निरंतर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा अमरवाड़ा में आवारा पशु को पकड़ने के लिए पशु वाहन बुलाया जाएगा। चौरई रोड के पास लगे शराबियों के अड्डों पर कार्रवाई की जाएगी। नवरात्रि के दौरान अपराधीक तत्वों पर पैनी नजर होगी और मातेश्वरी मंदिर में पुलिस तैनात रहेगी। सभी दुर्गा उत्सव समिति टीसी कनेक्शन लेकर अपने पंडाल पर बिजली की व्यवस्था करें। विसर्जन निर्धारित दिन में ही होगा। विसर्जन दिन के बाद कोई भी विसर्जन नहीं करेगा। विसर्जन स्थल पर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम रहेंगे। इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाज सेवी कैलाश जैन बालकृष्ण साहू संतु साहू विनोद चौरसिया सुरेश साहू राजकुमार बरकड़े पत्रकार सलीम खान सुजान सिंह अंकुर जैन ओमप्रकाश मिश्रा अमर गिरी तरुण शुक्ला कमलेश मालवीय आलोक सूर्यवंशी निखिल सूर्यवंशी मुकेश सूर्यवंशी नितेश साहू सहित नगर पालिका के अधिकारी मनोज जैन अलीम खान बिजली विभाग के अधिकारी के साथ सभी शांति समिति के पदाधिकारी गण मौजूद रहे।