बैतूल। जानकारी के अभाव में परेशान हो रहे दिव्यांगों को उस समय राहत मिली, जब उनकी मुलाकात जन साहस के कार्यकर्ताओं से हुई। जन साहस के सहयोग से पहले इन सभी दिव्यांगों के विकलांग प्रमाण पत्र जिला अस्पताल से बनवाए गए। इसके बाद आज 27 सितंबर को इन्हें ट्राई साइकिल प्रदान की गई, जिससे अब वे अपनी दैनिक जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकेंगे।
इस साइकिल वितरण के तहत रविंद्र भलावी झिरन्या ढाना, माटू लाल उईके गोधना, अलकेश करोचे झापल,रूपलाल उईके खपरिया और गोरेलाल उईके डोलजाम को ट्राई साइकिल दी गई। सभी लाभार्थी इस पहल से बेहद खुश दिखे और उन्होंने इसे अपने जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव बताया।
इस पूरी प्रक्रिया में सामाजिक न्याय विभाग की अधिकारी तहसीन खान का विशेष योगदान रहा, जिनके निर्देशन में यह कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इसके अलावा, विभाग की पिंकी पवार के सहयोग से यह कार्यक्रम तेजी से संपन्न हो सका। जिला समन्वयक पल्लवी टाकरकर, जेएसएफ जयराम कासदे और आरसीएफ अजय पाल की उपस्थिति और सहयोग से दिव्यांगों को ट्राई साइकिल दिलाने का यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। जन साहस और सामाजिक न्याय विभाग के इस योगदान से दिव्यांगों को अब अपने जीवन में नई राह मिली है, जिससे वे आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम और बढ़ा सकें।

