बैतूल – देश के सबसे बड़े और सबसे पुराने पत्रकार संगठन इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट ( IFWJ ) का राष्ट्रीय सम्मेलन आगामी 29 व 30 सितंबर को मथुरा (वृंदावन) में संपन्न होने जा रहा है ( IFWJ ) मध्य प्रदेश की बैतूल जिला इकाई के दर्जनों पत्रकार साथी शुक्रवार दोपहर गोंडवाना एक्सप्रेस से मथुरा के रवाना हुए। बैतूल स्टेशन से मथुरा के लिए रवाना होते समय पत्रकारों के इस दल को पूर्व पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे, कांग्रेस नेता नवनीत मालवीय, अरुण गोठी ने सुखमय यात्रा की शुभकामनाएं दी। सम्मेलन में शामिल होने के लिए बैतूल जिले विभिन्न ब्लाकों के पत्रकार भी इस यात्रा में मौजूद थे। आईएफडब्ल्यू जे बैतूल जिला इकाई के सदस्य राज मालवीय अधिमान्य पत्रकार दैनिक समय जगत भोपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मथुरा सम्मेलन में देश भर के अलग अलग राज्यो के कई वरिष्ठ एवम दिग्गज पत्रकार सम्मेलन में उपस्थित होंगे। इन वरिष्ठ पत्रकारो से पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुत कुछ सीखने को मिलता है। जिला इकाई बैतूल के सदस्य आईएफडब्ल्यूज मध्यप्रदेश अध्यक्ष सलमान खान के नेतृत्व में उक्त सम्मेलन में शामिल होंगे।

