प्रदेश की आवाज

राज्यपाल श्री पटेल ने आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचकर बच्चों एवं धात्री महिलाओं से भेंट की

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने अपने प्रवास के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र बड्डाढाना छिन्दी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री पटेल ने उपस्थित बच्चों एवं धात्री महिलाओं से चर्चा की। राज्यपाल श्री पटेल ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका से केन्द्र में दर्ज बच्चों तथा विभाग की ओर प्रदान की जाने वाली पोषण आहार के संबंध में जानकारी प्राप्त की साथ ही केन्द्र में पोषण आहार संबंधी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। राज्यपाल श्री पटेल द्वारा उपस्थित बच्चों को टॉफियां तथा धात्री महिलाओं को भेंट का वितरण भी किया गया। उन्होंने विभागीय अमले को गर्भवती महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक सलाह एवं उपचार देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सांसद श्री विवेक बंटी साहू, भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार अंगारिया, विधायक श्री कमलेश प्रताप शाह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों तथा कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, एसपी श्री मनीष खत्री, सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार की उपस्थिति रही।

छिन्दवाड़ा से संजय विश्वकर्मा की रिपोर्ट

news portal development company in india
marketmystique