प्रदेश की आवाज

आमला नगर में पॉलीथिन मुक्त भारत के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान


नगर पालिका आमला की उप नगरी बोडखी के वार्ड क्रमांक 17 टेकरा स्कूल के पास महिलाओं के द्वारा विभिन्न गतिविधियां करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसके तहत नाली के आसपास एवं मकान के पास बिखरी हुई पन्नियां तथा सूखा कचरा एवं गीला कचरा एकत्रित कर स्वच्छता अभियान चला कर वार्ड वासियों को स्वच्छता का संदेश दिया गया जिसमें वार्ड वासियों को अपने घरों एवं मोहल्ला के आसपास सूखा कचरा जैसे पन्नी,पॉलिथीन व प्लास्टिक से निकलने वाला सूखा कचरा एकत्र कर कचरा गाड़ी में डालने की सलाह दी गई तथा बेकार पड़े कचरे से होने वाली अनेक परेशानियों के बारे में अवगत कराया गया इस कार्यक्रम में स्व सहायता समूह की बहने एवं जन अभियान परिषद की परामर्शदाता श्रीमती संध्या चौधरी बीएसडब्ल्यू / एमएसडब्ल्यू की छात्रा उषा नागले,रेखा चौकीकर
व वार्ड की वर्षा सोलंकी, सोनू नागले, अनीता बचले,रामप्यारी बेडरे,मीरा मोरले वअनेक महिलाएं शामिल रही

news portal development company in india
marketmystique