प्रदेश की आवाज

पांढुरना हम फाउंडेशन भारत के संगठन कार्य योजना की प्रांत कार्यवाहक अध्यक्ष की सराहना

पांढुरना: मंगलवार की सुबह शहर के इंदिरा मंगल भवन में जिला हम फाउंडेशन भारत के तत्वाधान में
बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे प्रांत में कार्यवाहक अध्यक्ष युनुस खान की उपस्थिति में बैठक हम फाउंडेशन भारत जिला अध्यक्ष सुभाष बुधराज की अध्यक्षता में मां भारती और। स्वामी विवेकानंद की फोटो के सामने दीप प्रज्वलित माल्यार्पण कर बैठक की शुरू की इस अवसर पर
प्रवीण पालीवाल,सुभाष बुधराजा,गोविंद अग्रवाल,खेमराज तितरे,हम फाउंडेशन भारत सीटी शाखा अध्यक्ष एड. कैलाश सांबारे,महिला संस्कृति शाखा की अध्यक्षा उषा ताई कटाने संगठन की गतिविधि पर प्रकाश डाला साथ ही वरिष्ठ जानो ने आगामी संगठन को मजबूत बनाने नई कार्ययोजन पर बनाने मार्गदर्शन दिया।साथ ही संघठन की गतिविधि के वार्षिक मूल्यांकन करने आए प्रांत में कार्यवाहक अध्यक्ष युनुस खान हम फाउंडेशन भारत संघठन का निर्माण राष्ट्र में कैसे किया संघठन के उद्देश के संबंध में जानकारी दी।इस अवसर पर। जिला महामंत्री गुड्डू कावले चिंतामन खुरसंगे लोचन खवसे, प्रशांत चालसे, दिलीप मटकर, तिलकचंद भगत, यशवंतराव बारंगे हेमराज (बाबा) गुलतकर,सतीश दुबे, प्रकाश सिरस्कर,लक्ष्मण कपले,सुरेश बांबल,अध्यक्षा उषा ताई कटाने, शिंधु डाबरे,रीता मनहोत्रा सभी स्मानीय सदस्य उपस्थित थे।

थाइलैंड में पांढुरना जिले के युवाओं ने योग में हासिल किया गोल्ड मेडल, फाउंडेशन ने किया सत्कार
शहर के नगरपालिका इंदिरा मंगल भवन में हम फाउंडेशन भारत महिला संस्कृति शाखा की संरक्षक सरोज बुधारजा,अध्यक्ष श्रीमती उषा ताई कटाने, श्रीमती शिंधु डाबरे,श्रीमती रीता मनहोत्रा ने शहर की विभिन्न शालाओं के चार युवाओं को विगत साथ वर्षो की योगा का प्रशिक्षण देने वाले विवेक भीसे के नेतृत्व में थाइलैंड में योगा के आयोजन में खुशबू रेवतकर, साई सहगल, भारती सहगल ने गोल्ड मेडल और प्रथम वघाले रेणुका कलंबे ने सिल्वर मेडल हासिल कर पांढुरना का नाम देश विदेश देश का नाम रोशन किया पांढुरना के इन सभी युवाओं का हम फाउंडेशन भारत महिला संस्कृति शाखा ने मेडल,फूलमाला पहनाकर इन युवाओं के उज्वल भविष्य की कामना कर बधाई दी।इस अवसर पर हम फाउंडेशन भारत के सदस्य उपस्थित थे।

प्रदेश की आवाज के लिए ओमप्रकाश मसतकर की रिपोर्ट

news portal development company in india
marketmystique