गर्भवती महिलाओं के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना पहला विकल्प
संयुक्त संचालक का दौरा, एचडब्ल्यूसी रम्भा में संतोषजनक स्थिति!
भगत भूमकाओं से टूटा विश्वास स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति बढ़ी जागरूकता
बैतूल। भीमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम झांगरिपानी में तीन साल पहले तक लगभग सभी प्रसव घरों में होते थे, लेकिन पूर्व बी एम ओ डॉ ब्रजेश यादव ,डॉ संदीप दुर्वे के अथक प्रयास से ग्राम के समस्त गर्भवती महिलाओं का प्रसव संस्था में होने लगे है। डॉ. दीपक निगवाल और उनकी टीम अब अन्य ग्रामो में भी प्रयास करते रहेंगे, जहां पहले भगत भूमकाओं पर विश्वास कर लोग अस्पताल जाने से कतराते थे, अब उसी गांव में संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ रही है।
ग्राम भ्रमण के दौरान बीईई चंद्रगीता पदमाकर ने ग्रामीणों और महिलाओं से बात की, जिनसे यह पता चला कि पहले महिलाएं भगत भूमकाओं के निर्देशों का पालन करती थीं। भगत उन्हें अस्पताल जाने से मना करते थे, जिसके चलते घर पर ही प्रसव कराना आम बात हो गई थी। सवस्थ टीम ने महिलाओं को समझाया कि स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या के लिए उन्हें सीधे अस्पताल जाना चाहिए, जहां उनका सही इलाज होगा। उन्होंने बच्चों की स्वास्थ्य जांच की और ग्रामवासियों को सफाई और स्वच्छता की जानकारी दी। गर्भवती महिलाओं को अस्पताल जाकर सुरक्षित प्रसव कराने के लिए जागरूक किया गया, जिसके बाद वे अस्पताल में प्रसव कराने के लिए तैयार हो गईं।
संयुक्त संचालक डॉ. चौधरी का एचडब्ल्यूसी रम्भा का दौरा, संतोषजनक कामकाज का किया निरीक्षण
संयुक्त संचालक डॉ. चौधरी और उप संचालक (नर्सिंग) ने एचडब्ल्यूसी रम्भा का निरीक्षण किया। वहां आयोजित मीटिंग में चान्दू सेक्टर की सभी आशा, सहयोगी, एएनएम, सीएचओ, और एमपीडब्ल्यू की उपस्थिति में बीएमओ, बीईई, बीपीएम, और बीसीएम को निर्देश दिए गए कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में इसी प्रकार मेहनत और निष्ठा से काम करते रहें। निरीक्षण में सभी रिकॉर्ड्स संतोषजनक पाए गए। डॉ. चौधरी ने बीएमओ डॉ. दीपक निगवाल को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में घर पर प्रसव की प्रथा को कम करने के प्रयास और तेज किए जाएं ताकि सभी गर्भवती महिलाएं अस्पताल में सुरक्षित प्रसव करा सकें। इस मौके पर डीआईओ डॉ. प्रांजल उपाध्याय, बीईई चंद्रगीता पदमाकर, बीपीएम मोरले और बीसीएम समेत सभी प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।
भगत भूमकाओं से टूटा विश्वास स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति बढी जागरूकता
- Pradesh Ki Awaj
- September 22, 2024
- 8:09 pm
Recent Posts
ट्रैक्टर-ट्राली दिलवाने के लिए आठनेर पुलिस को सौंपी शिकायत
January 5, 2025
No Comments
चिचोली में सडक दुर्घटना:तेज रफ्तार वाहन ने ली दो जान, तीन घायल
January 4, 2025
No Comments
सडक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैक्टर ट्रालियों पर निःशुल्क रेडियम लगाने की पहल
January 4, 2025
No Comments
थाना मुलताई ने बचाई 05 गौवंश की जान, आरोपी गिरफ्तार
January 2, 2025
No Comments
इंडियन आइडल फेम आशीष कुलकर्णी 11 को आएंगे बैतूल
January 2, 2025
No Comments