




अमरवाड़ा-
नगरपालिका अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी द्वारा नगर में अभियान चलाकर 120 ज़रूरतमंद परिवारों की राशन पर्ची बनवाकर वितरित की गई ।
शासन द्वारा पाँच वर्षों से नया ग़रीबी रेखा कार्ड बनाने पर प्रतिबंध से शहर के कई ग़रीब परिवारों को निःशुल्क राशन नहीं मिल पाता था जिसके बाद नपाध्यक्ष द्वारा पहल कर सभी की पर्ची बनवायी गई ।नगरपालिका के सभी वार्डो के हितग्राही राशन पर्ची पाकर खुश हुए और योजना का लाभ दिलाने आभार व्यक्त किया।विगत दो वर्ष के कार्यकाल में 450 से अधिक परिवारों की पर्ची नपाध्यक्ष द्वारा बनवाई जा चुकी है ।जिन परिवाओं के पास ग़रीबी रेखा कार्ड नहीं है उन्हें राशन पर्ची के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार के द्वारा दिया जा रहा निःशुल्क राशन प्राप्त होता है ।