लहरी बाई के बीज बैंक, पदमश्री दुर्गा बाई, दिव्यांग नरबदिया बाई के बनाएं चित्र देख-खरीद सकेंगे लोग
बैतूल। जिले, प्रदेश एवं देश की प्रतिभाशाली बेटियों की परम्परा बैतूल पिछले पांच वर्षों से निभा रहा है। 22 सितंबर रविवार को डाटर्स डे के अवसर पर स्व. नेहा अभिषेक श्रीवास्तव की स्मृति में आयोजित मणिकर्णिका सम्मान में एक बार फिर देश की ख्यातिनाम हस्तियां बैतूल में जुट रही है। रामकृष्ण बगिया में आयोजित कार्यक्रम में डीडी उईके केन्द्रीय राज्य मंत्री जनजातीय मामले, विधायक हेमंत खण्डेलवाल बैतूल, डॉ योगेश पंडागे्र आमला, श्रीमती गंगा बाई उईके घोड़ाडोंगरी, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, पूर्व विधायक निलय डागा, प्रधान जिला न्यायाधीश प्राणेश प्राण, कलेक्टर नरेन्द्रकुमार सूर्यवंशी, एसपी निश्चल झारिया, डीएफओ विजयानंतम टीआर, सीएमओ नगर पालिका ओमपाल सिंह भदौरिया, जिला सैनिक अधिकारी कैप्टन सुमीत सिंह, प्रसिद्ध ज्योतिष कांत दीक्षित, जिला कांगे्रस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे सहित डॉ वंसत श्रीवास्तव, एड. नीरजा श्रीवास्तव सहित मणिकर्णिका सम्मान समारोह आयोजक टीम के हस्ते 30 बेटियों को मणिकर्णिका सम्मान से नवाजा जाएगा। आयोजन समिति ने छात्र-छात्राओं एवं जिले वासियों से आयोजन में शामिल होने का अनुरोध किया है। कार्यक्रम में मिलेट क्वीन लहरी बाई के बीज बैंक, पदमश्री दुर्गा बाई एवं लोकचित्रकार नरबदिया बाई द्वारा बनाए गए चित्र देख सकेंगे और चित्रकारी के शौकीन लोग इन चित्रों को खरीद भी सकेंगे।
रामकृष्ण बगिया में होगा मणिकर्णिका सम्मान समारोह
मणिकर्णिका सम्मान समारोह अपरान्ह 3 बजे रामकृष्ण बगिया में होगा। श्री दीक्षित ने नगर एवं जिले वासियों से विशेष रुप से अनुरोध किया है कि देश की प्रतिभाशाली बेटियों के संघर्ष की कहानी रुबरु सुनने, उन्हें जानने का यह अवसर है, इस कार्यक्रम में अपनी बेटियों के साथ अवश्य शामिल हो। संभव है कि अलग-अलग क्षेत्रों में कीर्तिमान रचने वाली बेटियां जिले की बेटियों के लिए प्रेरणा बन जाए और आगे चलकर जिले की बेटियों को भी हम कीर्तिमान रचते हुए देखें। आयोजन समिति श्रीवास्तव दम्पत्ति सहित कांतिशिवा मल्टी प्लेक्स के संचालक विवेक मालवी, धीरज बोथरा बोथरा शॉपिंग सेंटर, अतुल गोठी होटल आईसीइन, धीरज हिराणी एच मार्ट अपना मार्ट, अभिमन्यु श्रीवास्तव महाप्रबंधक एमपी विनियर्स प्राईवेट लिमिटेड, राजेश आहुजा आदित्य होण्डा शोरुम,डॉ कृष्णा मौसिक आरके मेमोरियल हास्पीटल, पगारिया स्टेशनरी एंड स्पोटर््स के संचालक हेमंत पगारिया, समाजसेवी मनीष दीक्षित एवं बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति अध्यक्ष गौरी पदम, सचिव भारत पदम, कोषाध्यक्ष जमना पंडाग्रे, सह सचिव ईश्वर सोनी एवं सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में उपस्थिति होने का अनुरोध किया है।
यह बेटियां कहलाएंगी मणिकर्णिका
स्व. नेहा अभिषेक श्रीवास्तव की स्मृति में आयोजित मणिकर्णिका-2024 सम्मान समारोह में पदमश्री दुर्गा बाई व्योम भोपाल, मिलेट क्वीन लहरी बाई डिंडोरी, नरबदिया बाई दिव्यांग लोक चित्रकार, पर्वतारोही गौरी अरजरिया, स्वयं सिद्धा वेबसाईट की संपादक सारिका ठाकुर एवं सह सम्पादक सीमा चौबे, नक्सली क्षेत्र में बच्चों में सिकल सेल पर कार्य कर रही डॉक्टर वंदना सचिन महिन्द्रकार, ब्रम्हकुमारी बीके मंजू दीदी, कवियत्री एवं डेंटल सर्जन डॉ प्रार्थना पंडित मालवीय, वरिष्ठ समाजसेवी एवं गर्वमेंट गल्र्स कॉलेज से सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ उषा द्विवेदी, अपहरणकर्ताओं के चंगुल से गांव की बेटी को सुरक्षित बचाने वाली सरपंच नीतू काकोडिय़ा, सहायक आयुक्त शिल्पा जैन, एएसपी कमला जोशी, एसडीओपी शालिनी परस्ते, घोड़ाडोंगरी चौकी प्रभारी आम्रपाली दहात, एसआई सोनम साहू, शासकीय अस्थि बाधित छात्रावास सह शाला की अधीक्षक डॉ सीमा भदौरिया, वन विद्यालय बैतूल की प्रशिक्षक एसीएफ तरुणा वर्मा, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी अंकिता मिश्रा, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ मेघा वर्मा, वर वधु एवं शिक्षिका संगीता आहके,जिले की पहली महिला जिम संचालक आभा तिवारी, ग्राम वन समिति चिचढ़ाना की अध्यक्ष बिस्सो बाई कंगाले, बीसी सखी पूनम मासोदकर, श्री श्री ज्ञान मंदिर की प्राचार्य जयश्री शाह, स्टार फीमेल म्यूजिकल ग्रुप की अध्यक्ष एवं शिक्षिका संगीता राठौर, सीए श्रुति सुराना, सीए दिव्या खण्डेलवाल, लोक कालाकार गायिका आरती परते, इंटरनेशल लाठी में स्वर्ण पदक विजेता गुंजन बुंदेले को वर्ष 2024 का मणिकर्णिका सम्मान गरिमामय कार्यक्रम में दिया जाएगा।