प्रदेश की आवाज

दोपहर तीन बजे पांढुरना जिला कांग्रेस कार्यालय में किसान न्याय यात्रा को लेकर बैठक

म प्र कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश भर में 20 सितंबर को किसानों की हित मे किसान न्याय यात्रा निकाली जायेगी यात्रा की तैयारी को लेकर म प्र कांग्रेस कमेटी द्वारा बैतूल जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष माननीय समीर खान जी को जिला पांढुरना किसान न्याय यात्रा हेतु (प्रभारी )पर्यवेक्षक नियुक्त किया हैं जो दिनांक 16/09/2024 को दुपहर 3 बजे पांढुरना जिला कांग्रेस कार्यालय में किसान न्याय यात्रा की तैयारी सम्बंधित विशेष बैठक को सम्बोधित करेंगे जहाँ प्रमुख उपस्थिति प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एव पूर्व विधायक श्री जतन उईके जी, सौसर विधायक श्री विजय चौरे जी, पांढुरना विधायक श्री नीलेश उईके जी जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता ताई तूमड़ाम जी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री भीमराव वॉलके जी उपस्थित रहेंगे अतः पांढुरना , सौसर , नाँदनबाड़ी के ब्लॉक एवं नगर के सभी संगठनात्मक पदाधिकारी, वरिष्ठ,युवा नेता , पार्षदगण , महिला संगठनात्मक पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ताओ की उपस्थिति प्रार्थनीय हैं।


विनित
जिला कांग्रेस कमेटी पांढुरना म प्र

news portal development company in india
marketmystique