प्रदेश की आवाज

जनपद उपाध्यक्ष देंगे शासकीय अस्पताल में ECG मशीन

वन महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

परासिया — जनपद पंचायत परासिया सभाकक्ष में आज वन समिति महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई इसमें विभाग की समीक्षा की गई कई वर्षों से आंगनबाड़ी भवनों का कार्य पूरा नहीं हुआ है उसको लेकर नाराजगी व्यक्ति की गई वन विभाग में चल रहे निर्माण कार्यों एवं वृक्षारोपण कार्य की समीक्षा की गई स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गई इसमें ECG मशीन शासकीय अस्पताल परासिया में नहीं होने से कई प्रकार से मरीजों को कठिनाई हो रही है जनपद उपाध्यक्ष जमील खान ने अगर शासन से एक मशीन प्राप्त नहीं होती है तो स्वयं के खर्चे से एक मशीन प्रदान करने की घोषणा की शासकीय अस्पताल परासिया में मरीजों को और उनके परिवार जनों को बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है जन सहयोग जनपद से बैठक व्यवस्था बनाने के लिए सहमति बनाई गई जनपद पंचायत परासिया के अंतर्गत 12 उप स्वास्थ्य केंद्र भवन एवं आवासीय भवन निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है प्रत्येक की राशि 65 लख रुपए है जिसका कार्य शीघ्र आरंभ करने पर चर्चा की गई डूंगरिया, जाटा छापर, झुर्रे माल, खजरिअंतू , भामोड़ी , खिरसाडोह मांकादही खुर्द, पटपडा सेठिया ,सेतपरास ,सोना पिपरी ,छितरी भाजी पानी मैं नए उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बना है जिसकी शासन से स्वीकृति प्राप्त हुई है
जनपद उपाध्यक्ष जमील खान ने मरीजो को हार्ड संबंधी जांच के लिए अपने स्वयं के खर्चे से परासिया अस्पताल ECG मशीन एक मशीन प्रदान करने की घोषणा की
बैठक में जनपद अध्यक्ष आशा अशोक अमरवंशी उपाध्यक्ष जमील खान सभापति राधा साहू राजकुमारी युवनाती सभापति कृपाल शाह मर्सकोले सुनील आहके गुलसना अली विनीता सरेआम प्रियंका बिरहा संगीता डोहरिया देवी चंद्रवंशी वन विभाग के अधिकारी महिला बाल विकास के अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बैठक में उपस्थितरहे

बैठक में सरकारी उप स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड टेस्ट के पैसे लिए जा रहे हैं ऐसी शिकायत प्राप्त हुई है उसकी जांच कर कर दोषी के ऊपर कारवाई करने हेतु प्रस्ताव लिया गया

news portal development company in india
marketmystique