

पेसा सेल भोपाल के निर्देशन में एवं जिला कलेक्टर शैलेंद्र सिंह के आदेशानुसार पेसा जिले समन्वयक कमलेश टेकाम की उपस्थिति में आज जिला पंचायत सभागृह में चार पेसा ब्लॉक जुन्नारदेव तामिया हर्रई बिछुआ की समीक्षा बैठक ली गई जिसमें मोबिलाइजर को दिए गए कार्यों की जानकारी ली गई जिसमे ग्राम सभा अध्यक्ष का नाम ग्राम सभा अध्यक्ष के पदमुद्र सील लेटर पैड ग्राम सभा निधि के खाते का नाम ग्राम सभा की पासबुक आदि सभी दस्तावेज एकत्रिक किया गया जिसमें जिला समन्वयक कमलेश टेकाम के द्वारा पेसा मोबिलाइजरो से वास्तविक दोरा डायरी एकत्रित किया गया और आगामी कार्य योजना के बारे में बताया गया नवीन ग्राम सभा गठन करने हेतु टास्क दिया गया मध्य प्रदेश राजपत्र के अनुसार दिए गए नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया जल जंगल जमीन के अधिकार के बारे में बताया गया