प्रदेश की आवाज

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कब्रिस्तान में पौधरोपण हुआ

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कब्रिस्तान में पौधारोपण हुआ

बैतूल। ईएलसी कब्रिस्तान सदर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत नगरपालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर के मुख्य अतिथि एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष वसंत (बाबा) माकोड़े, समाजसेवी रमेश भाटिया, हेमंतचंद्र बबलू दुबे, राजेंद्र निरापुरे की विशेष उपस्थिति में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर ने परिसर के सौंदर्यीकरण एवं अन्य विकास कार्यों को कराने का आश्वाशन दिया। मसीही समाज के लोगों ने पौधो के विकास एवं देखरेख सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। गरिमापूर्ण इस कार्यक्रम में मसीही समाज के रेवरेंड सीनियर्ड मुंजी, रेवरेंड पंकज एंडरूज, अधिवक्ता दिनेश जोसेफ, समाजसेवी विराज कुमार जेम्स, सुशील प्रसाद, सुनील सिंह, सुनील प्रसाद, विक्टर मनीगीर, अनिल फिलिप्स, जितेंद्र सिंह, अनिल गुन्नी, जोसेफ बट्ट, गुन्नर पीटर, बेबी एमओ, सुरेंद्र सिंह, राबिनसन लुकुस, क्रिस्टोफर मैनुअल, एनजे बट्ट, सुमंत्री जुएल, अंश प्रसाद, प्रतीक पीटर, रवि रॉबर्ट बेंजामिन, स्तुति स्वरुप, अनंत बाघमारे, सुशील दास आदि की उपस्थिति रही। समिति सचिव विराज जेम्स ने नगरपालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर के दिए सहयोग पर आभार माना। कार्यक्रम में ईएलसी चर्च के धर्म गुरु रेवरेंड सिनियार्ड मुंजी ने अतिथियों द्वारा दिए गए मार्गदर्शन एवं सहयोग के प्रति आभार माना।

news portal development company in india
marketmystique