*लगभग 26 विधाओ मे पेंच क्षेत्र के कलाकारों ने हिस्सा लिया*
परासिया — अंतर क्षेत्रीय सांस्कृतिक मिलन समारोह वर्ष 2024 – 25 का आयोजन वेकोलि मुख्यालय नागपुर में 28 अगस्त से 30 अगस्त 2024 को किया गया । जिसमें वेकोलि के 11 क्षेत्रों की टीम से लगभग 380 कलाकारों ने हिस्सा लिया । इनमें वेकोलि पेंच क्षेत्र के कामगारों ने अपना दबदबा बनाया ।
सांस्कृतिक स्पर्धा में पेंच क्षेत्र के मुखिया निर्मल कुमार महाप्रबंधक के कुशल मार्गदर्शन , एसके डेहरिया प्रबंधक कार्मिक पेंच क्षेत्र के नेतृत्व में क्षेत्रीय कल्याण समिति पेंच क्षेत्र के सभी सम्मानित सदस्य एवं टीम मैनेजर विनोद कुमार मंडलोई ने कलाकारों का हौसला बरकरार रखा । लगभग 26 विधाओं में पेंच क्षेत्र के कलाकारों ने हिस्सा लिया था , जिसमे लोकनृत्य रामसिंह एंड टीम प्रथम, क्षेत्र की बहुचर्चित कव्वाली टीम दुर्गा कश्यप एंड टीम ने वेकोलि में प्रथम स्थान , शास्त्रीय संगीत स्पर्धा में रामस्वरूप पवार ने प्रथम स्थान , बेंजो में विशाल सिंह राजपूत प्रथम , बांसुरी में दिलीप पंद्राम प्रथम , कर्नाटक गीत में अनिल कुमार द्वितीय, कत्थक नृत्य में ज्योति डेहरिया द्वितीय , सैक्सोफोन में अनूप तायवाड़े द्वितीय , सिंथेसाइजर में आर जे खोबरागड़े द्वितीय , तबला वादन में योगेश साहू द्वितीय, मिमिक्री में मोहन सिंह ठाकुर द्वितीय , आर्केस्ट्रा विशाल एंड ग्रुप द्वितीय, मणिपुरी नृत्य में श्रीमती मेघा गर्ग तृतीय, गिटार में राजकमल सिसोदिया तृतीय, भरतनाट्यम एवम नजरूल गीत में आशा राय सरकार ने तृतीय स्थान प्राप्त कर उपविजेता की ट्राफी को अपने नाम किया । बहुत कम अंतर से वेकोली मुख्यालय नागपुर ने विजेता की ट्राफी अपने नाम की है । पेंच क्षेत्र के कलाकारों के अद्भुत प्रदर्शन से क्षेत्र के समस्त श्रमिक संगठनों , समस्त अधिकारी कर्मचारी और कलाप्रेमियो ने बहुत बहुत शुभकानाएँ प्रेषित की है ।