प्रदेश की आवाज

एमडी कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाली तिरंगा रैली , दो दिवसीय अमृत महोत्सव का हुआ समापन

एसडी कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाली तिरंगा रैली, दो दिवसीय आजादी अमृत महोत्सव का हुआ समापन
हर घर तिरंगा अभियान में एसडी कॉलेज की सक्रिय भागीदारी
ध्वजारोहण, देशभक्ति गीत और पौधारोपण के साथ मनाया जश्न

बैतूल। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत एसडी कॉलेज देवगांव ने बुधवार को एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया। इस रैली में कॉलेज के छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ग्रामीणों को अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया। रैली के दौरान देशभक्ति गीतों और “भारत माता की जय” के नारों से देवगांव का माहौल गूंज उठा। यह विशाल तिरंगा रैली कॉलेज के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए वापस कॉलेज परिसर में पहुंची, जहां अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। विद्यार्थियों ने रोपित पौधों की देखभाल करने का संकल्प भी लिया।
अमृत महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को एसडी कॉलेज के संस्थापक मदन लाल महाजन एवं रेवती प्रसाद सरले के विशिष्ट आतिथ्य में और संस्था अध्यक्ष डॉ. ललित सरले व डायरेक्टर डॉ. आशीष महाजन के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर भावपूर्ण प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में अतिथियों ने आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को असामाजिक और बाहरी ताकतों से सतर्क रहने का संदेश दिया।
ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद कॉलेज परिसर में अंकुर अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया गया, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मिलकर पौधे लगाए और उनकी देखभाल का संकल्प लिया। रैली और पौधारोपण के माध्यम से विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाया, तिरंगे के प्रति अपने सम्मान को भी दर्शाया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राहुल परमा द्वारा किया गया, अंत में अकादमी प्रभारी मनोज सावनेर ने सभी अतिथियों और उपस्थित छात्रों का आभार व्यक्त किया। इस विशेष अवसर पर ग्रुप समन्वयक राकेश रावत, कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। आजादी के इस महोत्सव ने विद्यार्थियों में देशभक्ति का जज्बा भरते हुए उन्हें राष्ट्रीय ध्वज और पर्यावरण संरक्षण के महत्व से अवगत कराया।

news portal development company in india
marketmystique