प्रदेश की आवाज

हिमांशु देशमुख ने जेईई में हासिल किए 99.31 परसेंटाइल


बैतूल जिले के छोटे से गांव ससुनद्रा के छात्र हिमांशु देशमुख ने जेईई मैंस 2025 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.31 परसेंटाइल प्राप्त किए है।


हिमांशु ने अपनी स्कूली शिक्षा बैतूल के संजीवनी स्कूल से पूरी की। जेईई की तैयारी उन्होंने फिजिक्सवाला की ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से की। गांव में सीमित संसाधनों और नेटवर्क की दिक्कतों के बावजूद हिमांशु ने कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास के बल पर यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की।


अपनी सफलता के बारे में बताते हुए हिमांशु ने बताया ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान कई बार नेटवर्क की समस्याएं आईं, लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी। मेरे माता-पिता और शिक्षकों का लगातार सहयोग और मार्गदर्शन मुझे आगे बढ़ाता रहा।

हिमांशु का अगला लक्ष्य जेईई एडवांस्ड में बेहतरीन प्रदर्शन कर आईआईटी में प्रवेश प्राप्त करना है।

हिमांशु की इस सफलता पर उनके पिता अनिल देशमुख और माता अर्चना देशमुख सहित शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी। हिमांशु की यह सफलता जिले के विद्यार्थियों के लिए भी एक प्रेरणास्त्रोत बन गई है।

news portal development company in india
marketmystique